जयपुर. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही सरसों और चने की खरीद में तेजी लाते हुए सरकार ने किसानों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है. इस बार प्रदेश में सरसों और चने के 223 खरीद केंद्रों पर पंजीयन की सीमा में 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. इन केंद्रों पर किसान गुरुवार से वापस पंजीयन करवा सकेंगे. सहकारिता विभाग के इस निर्णय से चने के लिए 15 हजार 293 और सरसों के लिए 7 हजार 655 किसान खरीद प्रक्रिया से और जुड़ सकेंगे. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.
अब तक 781 केंद्रों में से 432 केंद्रों पर पंजीयन की सीमा बढ़ाई
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुसार पूर्व में भी जीन खरीद केंद्रों की पंजीयन क्षमता पूरी हो गई थी, ऐसे 208 खरीद केंद्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया था. इस प्रकार अब तक स्वीकृत 781 खरीद केंद्रों में से 431 खरीद केंद्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है. राज्य में 26 मई तक 1 लाख 58 हजार किसानों से 1856.49 करोड़ रुपए मूल्य की 2 लाख 7 हजार 193 मीट्रिक टन सरसों और 1 लाख 92 हजार 750 मीट्रिक टन चने की खरीद कर ली गई है.
1.11 लाख किसानों को 1312 करोड़ रुपये का भुगतान
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 1 लाख 11 हजार 840 किसानों को 1 हजार 312 करोड़ रुपए उनके खातों में भुगतान कर दिया गया है, जिसमें से 57293 किसानों को 655.67 करोड़ रुपए और 54 हजार 547 किसानों को 656.33 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. मंत्री के अनुसार राजफैड द्वारा सरसों चना और गेहूं की कुल 5 लाख 5 हजार 91 मीट्रिक टन खरीद की गई है जिसकी राशि 2058 करोड़ रुपए हैं. इस खरीद से अब तक 1 लाख 75 हजार 915 किसान लाभान्वित हो चुके हैं.