ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम - Rajasthan News

राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पक्ष हों, विपक्ष हों या मेरे विरोधी हों, कोरोना काल में सब मिलकर काम करें. वहीं, बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने नेताओं को तीन टास्क दिया.

Rajasthan Congress News,  Jaipur News
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : May 17, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन बलिदान दिवस पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से मास्क, दवाइयों और भोजन का वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं की बैठक ली.

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित

पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस

बैठक को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सब कोरोना के खिलाफ मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री का इशारा सीधे तौर पर पायलट कैंप की ओर रहा. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राजीव गांधी के समय वे प्रदेश अध्यक्ष रहे और उन्होंने उनके नेतृत्व में जमकर काम किया. गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर काम करने की बात कही. साथ ही कई जांचों की कीमतों को कम करने का भी इशारा देते हुए तीसरी लहर में बच्चों के लिए ब्लॉक स्तर पर चाइल्ड आईसीयू तैयार करने की बात कही.

माकन ने नेताओं को दिए 3 टास्क

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सभी नेताओं को 3 टास्क दिए. जिनमें 10 लाख मास्क बांटना, भोजन बांटना और सभी विधायकों का अपने विधायक कोष से 2 एंबुलेंस हर विधानसभा में देने की बात कही.

19 मई को प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार का संगठन को पूरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में जुट जाना चाहिए. 19 मई को भी प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक बुलाई गई है, जिसमें कांग्रेस रिलीफ टास्क फोर्स के चेयरमैन गुलाब नबी आजाद भी वर्चुअल तौर पर राजस्थान में हो रही तैयारियों का फीडबैक लेंगे.

वहीं, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी बैठक में मौजूद रहे, लेकिन बैठक को तीन वक्ताओं ने ही संबोधित किया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल रहे.

सरकार को सुझाव देने के लिए बनी कमेटी

कोविड-19 को लेकर सरकार को सुझाव देने के लिए संगठन की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें डॉ. चंद्रभान अध्यक्ष होंगे और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह वरिष्ठ विधायक, डॉ जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ डॉक्टर ईश मुंजाल समेत 6 डॉक्टर शामिल होंगे. ये सरकार को संगठन की ओर से सुझाव देंगे.

जयपुर. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन बलिदान दिवस पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से मास्क, दवाइयों और भोजन का वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं की बैठक ली.

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित

पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस

बैठक को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सब कोरोना के खिलाफ मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री का इशारा सीधे तौर पर पायलट कैंप की ओर रहा. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राजीव गांधी के समय वे प्रदेश अध्यक्ष रहे और उन्होंने उनके नेतृत्व में जमकर काम किया. गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर काम करने की बात कही. साथ ही कई जांचों की कीमतों को कम करने का भी इशारा देते हुए तीसरी लहर में बच्चों के लिए ब्लॉक स्तर पर चाइल्ड आईसीयू तैयार करने की बात कही.

माकन ने नेताओं को दिए 3 टास्क

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सभी नेताओं को 3 टास्क दिए. जिनमें 10 लाख मास्क बांटना, भोजन बांटना और सभी विधायकों का अपने विधायक कोष से 2 एंबुलेंस हर विधानसभा में देने की बात कही.

19 मई को प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार का संगठन को पूरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में जुट जाना चाहिए. 19 मई को भी प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक बुलाई गई है, जिसमें कांग्रेस रिलीफ टास्क फोर्स के चेयरमैन गुलाब नबी आजाद भी वर्चुअल तौर पर राजस्थान में हो रही तैयारियों का फीडबैक लेंगे.

वहीं, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी बैठक में मौजूद रहे, लेकिन बैठक को तीन वक्ताओं ने ही संबोधित किया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल रहे.

सरकार को सुझाव देने के लिए बनी कमेटी

कोविड-19 को लेकर सरकार को सुझाव देने के लिए संगठन की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें डॉ. चंद्रभान अध्यक्ष होंगे और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह वरिष्ठ विधायक, डॉ जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ डॉक्टर ईश मुंजाल समेत 6 डॉक्टर शामिल होंगे. ये सरकार को संगठन की ओर से सुझाव देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.