जयपुर. लखीमपुर में किसानों से हुई हिंसा के बाद पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. भले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अब रिहा कर दिया हो लेकिन अब भी कांग्रेस की ओर से इस घटना के विरोध में और किसानों के समर्थन में धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे.
इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भरतपुर पहुंचेंगे. उनके साथ भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी भी होंगे. कांग्रेस नेता वहां समर्थकों के साथ घटना के विरोध में पैदल मार्च करेंगे. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने समर्थकों के साथ सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से रवाना होंगे.
डोटारसा सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भरतपुर में यूपी बॉर्डर ऊंचा नगला बॉर्डर पर प्रदर्शन और पैदल मार्च करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रदर्शन तो करेंगे ही, कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान अपनी गिरफ्तारी भी देंगे.
दरअसल लखीमपुर में 4 किसानों की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के आरोप केंद्र सरकार में मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष पर लग रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार इस मामले में केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा मांग रही है. अब यह प्रदर्शन पूरे देश में और ज्यादा तेजी से कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जाएंगे. यही कारण है कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कल जयपुर से भरतपुर पहुंचेंगे और ऊंचा नगला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे.
महेश जोशी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना
भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने इस मामले में कहा कि यूपी सरकार ने दमन चक्र चला रखा है और उसे मोदी सरकार ने समर्थन दे रखा है. जिस तरह से अखिल भारतीय कांग्रेस की महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की गई उसके विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के पहुंचने की संभावना है.
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रभारी मंत्री महेश जोशी, अन्य मंत्री और कार्यकर्ता ऊंचा नगला बॉर्डर पर मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.