ETV Bharat / city

पीडी अकाउंट में पैसे आने की नई व्यवस्था को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- ज्यादा दिक्कत हुई तो बदला जा सकता है फैसला - राजस्थान न्यूज

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि अगर सरपंचों को पीडी अकाउंट में पैसे आने से दिक्कत आती है तो यह निर्णय बदला जा सकता है. डोटासरा ने कहा कि पीडी अकाउंट को लेकर जनप्रतिनिधियों और सरपंचों की नाराजगी की बात से सीएम को अवगत करा दिया गया है.

govind singh dotasara,  pd account
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार के प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों के लिए स्टेट फाइनेंस के जरिए सीधा पंचायतों के खाते में पैसा ट्रांसफर करना गले की फांस बन गई है. जहां पहले यह पैसा सरपंचों के खाते में जाता था लेकिन अब यह पैसा पीडी खातों में जाएगा. जिसके चलते राजस्थान में अब सरपंच आंदोलन के रास्ते पर भी हैं. प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर मुख्यमंत्री से पुरानी व्यवस्था लागू करने को बात कह रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर कहा कि उनके पास भी यह बात पहुंची है कि नई व्यवस्था से सरपंच नाराज हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 14 फाइनेंस कमीशन का पैसा पंचायतों की जगह पीडी अकाउंट में डाल रही है, ऐसे में राज्य सरकार को यह पैसा लेने के लिए निर्देश जारी करने पड़े हैं. लेकिन अगर आगे जाकर इससे परेशानी होती है और पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी नाराज होते हैं और उन्हें काम में परेशानी होती है तो यह निर्णय बदला जा सकता है.

पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

दरअसल केंद्र के माध्यम से मध्यम पंचायतों के लिए 10- 10 लाख और बड़ी पंचायतों के लिए 15 -15 लाख की दो किश्तें ट्रांसफर की जाती हैं जो पैसा पहले पंचायत के पास जाता था. अब वह पीडी खाते में जाएगा. जिससे पंचायत के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग से पैसा लेना होगा. पहले पंचायत के विकास कार्यों के लिए सरपंच पंचायत के बैंक अकाउंट से पैसा खर्च करते थे लेकिन अब यह व्यवस्था बंद हो जाएगी. पहले उन खातों की ब्याज की राशि भी मिल जाया करती थी जो व्यवस्था समाप्त हो गई है. ऐसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक भी राज्य सरकार को पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए लिख चुके हैं.

डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को पीडी खातों को लेकर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी की बात पहुंचा दी गई है. डोटासरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिले और जनता से जुड़े कामों में कोई परेशानी ना हो इसके लिए संगठन अपनी बात सरकार तक पहले भी पहुंचाता था आया है और आगे भी पहुंचाएगा.

अधिवेशन कहीं भी हो लेकिन राहुल गांधी ही बने अध्यक्ष

फरवरी महीने में कांग्रेस में संगठनों के चुनाव होने की बात कही जा रही है. अधिवेशन के जरिए यह चुनाव करवाया जाएगा, कांग्रेस के नेता यह चाहते हैं कि राहुल गांधी ही पार्टी के अध्यक्ष बने और सोमवार को गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि अधिवेशन कहां होता है कहां नहीं यह एआईसीसी पर निर्भर करता है. लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें.

जयपुर. राजस्थान में सरकार के प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों के लिए स्टेट फाइनेंस के जरिए सीधा पंचायतों के खाते में पैसा ट्रांसफर करना गले की फांस बन गई है. जहां पहले यह पैसा सरपंचों के खाते में जाता था लेकिन अब यह पैसा पीडी खातों में जाएगा. जिसके चलते राजस्थान में अब सरपंच आंदोलन के रास्ते पर भी हैं. प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर मुख्यमंत्री से पुरानी व्यवस्था लागू करने को बात कह रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर कहा कि उनके पास भी यह बात पहुंची है कि नई व्यवस्था से सरपंच नाराज हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 14 फाइनेंस कमीशन का पैसा पंचायतों की जगह पीडी अकाउंट में डाल रही है, ऐसे में राज्य सरकार को यह पैसा लेने के लिए निर्देश जारी करने पड़े हैं. लेकिन अगर आगे जाकर इससे परेशानी होती है और पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी नाराज होते हैं और उन्हें काम में परेशानी होती है तो यह निर्णय बदला जा सकता है.

पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

दरअसल केंद्र के माध्यम से मध्यम पंचायतों के लिए 10- 10 लाख और बड़ी पंचायतों के लिए 15 -15 लाख की दो किश्तें ट्रांसफर की जाती हैं जो पैसा पहले पंचायत के पास जाता था. अब वह पीडी खाते में जाएगा. जिससे पंचायत के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग से पैसा लेना होगा. पहले पंचायत के विकास कार्यों के लिए सरपंच पंचायत के बैंक अकाउंट से पैसा खर्च करते थे लेकिन अब यह व्यवस्था बंद हो जाएगी. पहले उन खातों की ब्याज की राशि भी मिल जाया करती थी जो व्यवस्था समाप्त हो गई है. ऐसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक भी राज्य सरकार को पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए लिख चुके हैं.

डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को पीडी खातों को लेकर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी की बात पहुंचा दी गई है. डोटासरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिले और जनता से जुड़े कामों में कोई परेशानी ना हो इसके लिए संगठन अपनी बात सरकार तक पहले भी पहुंचाता था आया है और आगे भी पहुंचाएगा.

अधिवेशन कहीं भी हो लेकिन राहुल गांधी ही बने अध्यक्ष

फरवरी महीने में कांग्रेस में संगठनों के चुनाव होने की बात कही जा रही है. अधिवेशन के जरिए यह चुनाव करवाया जाएगा, कांग्रेस के नेता यह चाहते हैं कि राहुल गांधी ही पार्टी के अध्यक्ष बने और सोमवार को गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि अधिवेशन कहां होता है कहां नहीं यह एआईसीसी पर निर्भर करता है. लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.