ETV Bharat / city

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए बड़ा नुकसान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई आला नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.

Ahmed Patel tribute ceremony, Congress leader Ahmed Patel died
अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे.

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि

इस दौरान श्रद्धांजलि देने आए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा नुकसान हुआ है और कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक युग के अवसान की तरह है. उन्होंने कहा कि उनका संपर्क अहमद पटेल से काफी पुराने समय से रहा और उन्होंने राजनीति में काफी कुछ अहमद पटेल से सीखा भी है.

पढ़ें- राजस्थान : अहमद पटेल और मानिकचंद सुराणा के निधन पर राज्यपाल समेत भाजपा नेताओं ने जताया शोक

इसके साथ ही महेश जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका तो है ही, लेकिन इसके साथ ही कोरोना किस तरीके से प्राणघातक है, इसका भी एक बड़ा उदाहरण है. महेश जोशी ने कहा कि किसी को भी कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कम बोलना और अपनी बात को कैसे बिना विवाद के सबके सामने रखना यह अहमद पटेल की खासियत थी.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे.

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि

इस दौरान श्रद्धांजलि देने आए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा नुकसान हुआ है और कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक युग के अवसान की तरह है. उन्होंने कहा कि उनका संपर्क अहमद पटेल से काफी पुराने समय से रहा और उन्होंने राजनीति में काफी कुछ अहमद पटेल से सीखा भी है.

पढ़ें- राजस्थान : अहमद पटेल और मानिकचंद सुराणा के निधन पर राज्यपाल समेत भाजपा नेताओं ने जताया शोक

इसके साथ ही महेश जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका तो है ही, लेकिन इसके साथ ही कोरोना किस तरीके से प्राणघातक है, इसका भी एक बड़ा उदाहरण है. महेश जोशी ने कहा कि किसी को भी कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कम बोलना और अपनी बात को कैसे बिना विवाद के सबके सामने रखना यह अहमद पटेल की खासियत थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.