जयपुर. राजस्थान में अभी संगठन के गठन को लेकर चर्चा जोरों पर है. नेता कतार लगाकर संगठन में अपने लिए नियुक्ति की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर राजस्थान की एक नेता ऐसी भी हैं जिन्होंने अब संगठन की जिम्मेदारी से अवकाश मांगा है. प्रदेश कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और मीडिया चेयर पर्सन रहीं अर्चना शर्मा ने सोशल मीडिया पर संगठन की जिम्मेदारियों से अवकाश मांगा है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मैं पिछले 21 सालों से कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय हूं, अब मैंने पार्टी आलाकमान से विनम्रता पूर्वक सांगठनिक जिम्मेदारी से अवकाश मांगा है. प्रभारी महासचिव अजय माकन, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला से पिछले दिनों दिल्ली जाकर मुलाकात की और अपने क्षेत्र में ज्यादा समय देने की इच्छा जताई.
पढे़ं: कृषि कानून से मंडियां बर्बाद हो जाएंगी, पूरी व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में आ जाएगी : राजेंद्र यादव
अर्चना शर्मा ने उम्मीद जताई कि शीर्ष नेतृत्व उनकी बात को सुनेगा और उन्हें संगठन एक जिम्मेदारी से मुक्त करेगा. इसका मतलब साफ है कि अर्चना शर्मा अब संगठन में काम नहीं करके अपने विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर पर फोकस करना चाहती हैं. इसी के चलते उन्होंने संगठन के कामों से छुट्टी की आलाकमान से मांग की है.