जयपुर. उत्तराखंड के चमोली में हुई प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपना दुख और संवेदनाएं प्रकट की है. चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति दोनों ने ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है.
राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी शोक संवेदना में यह आह्वान भी किया गया कि इस प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव ऑपरेशन पूरी सतर्कता और तेजी से चलाया जाए, ताकि जान माल का कम से कम नुकसान हो और स्थितियां जल्द से जल्द सामान्य हो सके.
-
Worried to know of avalanche & flooding in #Chamoli, #Uttarakhand after a glacier broke there. Much concerned about the safety of people residing in the area. My prayers for their wellbeing & safety. Hope rescue efforts can start asap.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Worried to know of avalanche & flooding in #Chamoli, #Uttarakhand after a glacier broke there. Much concerned about the safety of people residing in the area. My prayers for their wellbeing & safety. Hope rescue efforts can start asap.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 7, 2021Worried to know of avalanche & flooding in #Chamoli, #Uttarakhand after a glacier broke there. Much concerned about the safety of people residing in the area. My prayers for their wellbeing & safety. Hope rescue efforts can start asap.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 7, 2021
पढ़ें: LIVE : उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा- अब तक 10 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस घटनाक्रम पर अपना दुख जताया. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड चामोली में हिमस्खलन और बाढ़ की जानकारी से वे चिंतित है. उन्होंने ग्लेशियर टूटने के बाद क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और पीड़ितों की सलामती और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की साथ ही उम्मीद जताई कि बचाव के प्रयास और तेजी से होंगे