ETV Bharat / city

तीसरी लहर का खतरा बढ़ा रहा है, कोताही बिल्कुल न बरतें: सीएम गहलोत - जयपुर की खबर

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, Rajasthan CM Ashok Gehlot
अशोक गहलोत कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 3:44 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. केरल सहित अन्य राज्यों में एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते एक्टिव केसों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है.

पढ़ेंः टोक्यो पैरालंपिक : अवनि, देवेंद्र और सुंदर ने जीता मेडल, CM गहलोत ने की इनाम की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश और देश में आगे स्थिति न बिगड़े और तीसरी लहर नहीं आ सके इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें. इसके साथ वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भारत में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सात दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में 55 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.41 फीसदी हो गई है. एक्टिव केसों और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी चिंता का विषय है.

गहलोत ने कहा कि केरल में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आना गंभीर विषय है. केरल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, ईरान, मलेशिया, फिलीपींस, जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं. न्यूजीलैंड में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

पढ़ेंः शांति धारीवाल के बयान पर महेश जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- ब्राह्मण इस बयान को चुनौती की तरह ले

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश और देश में आगे स्थिति न बिगड़े और तीसरी लहर न आ सके, इसके लिए हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है. कोविड बेहद गंभीर बीमारी है, पोस्ट कोविड भी कई तरह की परेशानियों को भुगतना पड़ता है. इसलिए कोताही बिल्कुल न बरतें. इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें साथ ही वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. केरल सहित अन्य राज्यों में एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते एक्टिव केसों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है.

पढ़ेंः टोक्यो पैरालंपिक : अवनि, देवेंद्र और सुंदर ने जीता मेडल, CM गहलोत ने की इनाम की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश और देश में आगे स्थिति न बिगड़े और तीसरी लहर नहीं आ सके इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें. इसके साथ वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भारत में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सात दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में 55 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.41 फीसदी हो गई है. एक्टिव केसों और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी चिंता का विषय है.

गहलोत ने कहा कि केरल में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आना गंभीर विषय है. केरल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, ईरान, मलेशिया, फिलीपींस, जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं. न्यूजीलैंड में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

पढ़ेंः शांति धारीवाल के बयान पर महेश जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- ब्राह्मण इस बयान को चुनौती की तरह ले

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश और देश में आगे स्थिति न बिगड़े और तीसरी लहर न आ सके, इसके लिए हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है. कोविड बेहद गंभीर बीमारी है, पोस्ट कोविड भी कई तरह की परेशानियों को भुगतना पड़ता है. इसलिए कोताही बिल्कुल न बरतें. इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें साथ ही वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.