जयपुर. राजस्थान गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganisation) आखिर मंत्रियों के शपथ के बाद पूरा हो गया. जहां शपथ से पहले तमाम मंत्री बनने वाले विधायकों को पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया, जहां उन्हें कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया. पहले कैबिनेट मंत्रियों और फिर राज्य मंत्री बनने वाले मंत्रियों का सम्मान किया गया.
इसके बाद संबोधन में राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि वो सबसे ज्यादा धन्यवाद उन तीन मंत्रियों का देना चाहते हैं, जिन्होंने संगठन को अपनी वरीयता देकर अपने पदों से इस्तीफा दिया और एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का पालन किया. इसके आगे बोलते हुए अजय माकन ने कहा कि 30 जुलाई को मैंने कहा था कि कई मंत्री संगठन में शामिल होना चाहते हैं तो इसके साथ ही आज फिर यह कहना चाहता हूं कि आगे भी जब हमारे साथी संगठन में आना चाहेंगे तो उन्हें संगठन में मौका दिया जाएगा. जिससे और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सके.
यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत ने मंत्री बनने वाले विधायकों को दी शुभकामनाएं...कहा-हम सब मिलकर 2023 में फिर बनाएंगे सरकार
माकन के इस बयान से साफ हो गया है कि राजस्थान में अभी भले ही सभी 30 मंत्री बना दिए गए हो लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार और मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है और कई मंत्रियों को संगठन में शामिल किया जा सकता है.
मंत्रियों ने डाले तिलक करने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की थाली में पैसे
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में जब भी मंत्रिमंडल अपनी शपथ लेने जाता है तो सबसे पहले परंपरा के अनुसार सभी विधायक पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचते हैं, जहां कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर उनका सम्मान किया जाता है. इसके बाद सभी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ राजभवन के लिए रवाना होते हैं. आज भी इस परंपरा का पालन हुआ और कांग्रेस में सम्मान कार्यक्रम के बाद सभी मंत्री एक साथ राजभवन के लिए रवाना हुए. इससे पहले तिलक लगाने के समय सभी नए बने मंत्रियों ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की थाली में पैसे डाले.