जयपुर. रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा और स्वास्थ्य-शिक्षा सुविधा है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की है. जाहिदा खान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जिस भी विभाग की जिम्मेदारी देंगे वह पूरी इमानदारी से उसे निभाएंगी.
विधायक और प्रधान की शपथ भी अंग्रेजी में ही ली थी : गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reshuffle) में शपथ लेने वाले मंत्रियों में एकमात्र जाहिदा ही ऐसी मंत्री थीं, जिन्होंने अंग्रेजी भाषा में पद की शपथ ली. जब यही सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका कोई विशेष कारण नहीं है और उन्होंने विधायक और प्रधान की शपथ भी अंग्रेजी भाषा में ही ली थी.
नए विधायक को मंत्री न बनाने के चलते मुस्लिम समाज से केवल एक ही मंत्री ने ली शपथ : गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन में मुस्लिम वर्ग से केवल एक मात्र जाहिदा खान को ही राज्य मंत्री बनाया गया. अल्पसंख्यक समाज को कम प्रतिनिधित्व मिलने पर जाहिदा खान सहित कुछ विधायकों में नाराजगी भी है. लेकिन जाहिदा कहती हैं कि नए विधायकों को मंत्री न बनाए जाने के नियम के कारण ही केवल उन्हें मौका मिल पाया. पूर्व में सालेह मोहम्मद को मौका मिला था, लेकिन इससे अल्पसंख्यक समाज में कोई नाराजगी नहीं है. यदि मुस्लिम वर्ग से एक से अधिक बार विधायक रहे कोई अन्य कांग्रेस विधायक भी होते तो शायद उनको मौका मिल सकता था.
बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में नाराजगी नहीं : राजेंद्र गुढ़ा
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Guda) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकता दलित, शोषित और गरीबों के विकास पर काम करना बताया. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी देंगे, वे उसे बखूबी निभाएंगे.
हालांकि, जब राजेंद्र गुढ़ा से पूछा गया कि बसपा से और विधायक भी कांग्रेस में आए थे, लेकिन मंत्री पद केवल आप ही को मिला, जिससे अन्य विधायकों में नाराजगी है तो उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक में कोई नाराजगी नहीं है.