ETV Bharat / city

उपचुनाव के दंगल में CM गहलोत का भी बन सकता है चुनावी दौरा, बन रहा चुनावी सभाओं का कार्यक्रम - cm ashok gehlot

प्रदेश में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान नजर आएंगे. चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर कुछ चुनावी सभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं. यह चुनावी सभा कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान या उसके पहले हो सकती है.

rajasthan byelection
वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवत इन क्षेत्रों (वल्लभनगर और धरियावद) में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि, चुनावी सभाओं को लेकर कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस संगठन की ओर से इन चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है.

7 अक्टूबर को धरियावद व 8 अक्टूबर को वल्लभनगर में चुनावी दौरे की चर्चा : बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद में जब चुनावी दौरा करेंगे. इस दौरान होने वाली चुनावी सभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संबोधित करेंगे. संभवत 7 अक्टूबर को धरियावद और 8 अक्टूबर को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में यह चुनावी कार्यक्रम बनाया जा रहा है.

पढ़ें : वसुंधरा से मिले भींडर, अब चर्चा पत्नी दीपेंद्र को भाजपा से टिकट की...रणधीर बोले- 8 अक्टूबर को भराएंगे नामांकन

वल्लभनगर में दिवंगत विधायक के परिजन को मिल सकता है टिकट : वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस यहां दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के परिजन को टिकट देकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए, इसकी संभावना प्रबल है. हालांकि, दिवंगत विधायक शक्तावत की धर्मपत्नी और भाई दोनों ही कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे हैं.

ऐसे में इन में से किसी एक के नाम पर विचार बन सकता है. वहीं, दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत यूं तो पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के खेमे से माने जाते थे, लेकिन शक्तावत परिवार का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुराना लगाव और संबंध रहा है. क्योंकि गजेंद्र सिंह शक्तावत के पिता पूर्व में गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे.

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवत इन क्षेत्रों (वल्लभनगर और धरियावद) में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि, चुनावी सभाओं को लेकर कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस संगठन की ओर से इन चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है.

7 अक्टूबर को धरियावद व 8 अक्टूबर को वल्लभनगर में चुनावी दौरे की चर्चा : बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद में जब चुनावी दौरा करेंगे. इस दौरान होने वाली चुनावी सभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संबोधित करेंगे. संभवत 7 अक्टूबर को धरियावद और 8 अक्टूबर को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में यह चुनावी कार्यक्रम बनाया जा रहा है.

पढ़ें : वसुंधरा से मिले भींडर, अब चर्चा पत्नी दीपेंद्र को भाजपा से टिकट की...रणधीर बोले- 8 अक्टूबर को भराएंगे नामांकन

वल्लभनगर में दिवंगत विधायक के परिजन को मिल सकता है टिकट : वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस यहां दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के परिजन को टिकट देकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए, इसकी संभावना प्रबल है. हालांकि, दिवंगत विधायक शक्तावत की धर्मपत्नी और भाई दोनों ही कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे हैं.

ऐसे में इन में से किसी एक के नाम पर विचार बन सकता है. वहीं, दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत यूं तो पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के खेमे से माने जाते थे, लेकिन शक्तावत परिवार का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुराना लगाव और संबंध रहा है. क्योंकि गजेंद्र सिंह शक्तावत के पिता पूर्व में गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.