जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवत इन क्षेत्रों (वल्लभनगर और धरियावद) में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि, चुनावी सभाओं को लेकर कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस संगठन की ओर से इन चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है.
7 अक्टूबर को धरियावद व 8 अक्टूबर को वल्लभनगर में चुनावी दौरे की चर्चा : बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद में जब चुनावी दौरा करेंगे. इस दौरान होने वाली चुनावी सभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संबोधित करेंगे. संभवत 7 अक्टूबर को धरियावद और 8 अक्टूबर को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में यह चुनावी कार्यक्रम बनाया जा रहा है.
वल्लभनगर में दिवंगत विधायक के परिजन को मिल सकता है टिकट : वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस यहां दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के परिजन को टिकट देकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए, इसकी संभावना प्रबल है. हालांकि, दिवंगत विधायक शक्तावत की धर्मपत्नी और भाई दोनों ही कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे हैं.
ऐसे में इन में से किसी एक के नाम पर विचार बन सकता है. वहीं, दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत यूं तो पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के खेमे से माने जाते थे, लेकिन शक्तावत परिवार का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुराना लगाव और संबंध रहा है. क्योंकि गजेंद्र सिंह शक्तावत के पिता पूर्व में गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे.