ETV Bharat / city

उपचुनाव: भाजपा ने स्टार प्रचारक की सूची में नाराज सांसद मीणा और वसुंधरा को साधा लेकिन गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला को भुलाया - Rajasthan BJP News

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. इस सूची में नाराज नेताओं को साधने की कोशिश की गई है. सूची में सांसद किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे को तवज्जो दी गई है, लेकिन गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को मौका नहीं मिल पाया है.

Rajasthan by election 2021,  Rajasthan BJP News
राजस्थान उपचुनाव
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उन नाराज नेताओं को भी साधने का प्रयास किया गया है जो लंबे अरसे से प्रदेश संगठन से जुड़ी गतिविधियों से दूर थे. फिर चाहे मीणा समाज से आने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा हो या फिर वसुंधरा राजे और उनके गुट के कुछ समर्थक नेता. हालांकि, सूची में भाजपा से जुड़े गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को मौका नहीं मिल पाया.

भाजपा ने स्टार प्रचारक की सूची में नाराज नेताओं को किया शामलि

पढ़ें- उपचुनाव की जंग: भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, सभी खेमों के नेताओं को जगह

जसकौर मीणा की तुलना में किरोड़ी लाल मीणा को दिया महत्व

भाजपा की ओर से जारी की गई सूची में 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें इस बार दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा के स्थान पर राज्यसभा सांसद और जसकौर मीणा के घोर विरोधी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को तवज्जो दी गई है. हालांकि, प्रदेश भाजपा संगठन की गतिविधि और कार्यक्रमों से अब तक किरोड़ी लाल मीणा की दूरी जगजाहिर थी. ऐसे में उपचुनाव में उनकी नाराजगी दूर करने और मीणा समाज के वोटों को साधने के लिए यह कवायद की गई है.

लोकसभा चुनाव में कर्नल बैंसला थे स्टार प्रचारक, अब भुलाया

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुर्जर वोटरों को साधने के लिए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को अपने साथ लिया था और स्टार प्रचारकों में भी शामिल किया था. लेकिन, अब उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में ना तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का नाम शामिल है और ना ही उनके पुत्र विजय बैंसला का.

जबकि कुछ दिन पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कर्नल बैंसला के घर होकर आए थे, जिसके बाद विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में पूनिया का अभिनंदन भी किया था. हालांकि, गुर्जरों को साधने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर के साथ ही वरिष्ठ नेता किशन लाल गुर्जर (किशन पाल गुर्जर) को शामिल किया गया है.

मतलब कांग्रेस के सचिन पायलट के जवाब में भाजपा ने दो गुर्जर नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है, लेकिन कर्नल बैंसला या उनके पुत्र का नाम शामिल नहीं होने से संभवत वे भाजपा के साथ इस उपचुनाव में जुटेंगे या नहीं इस पर संशय है.

चुनावी पोस्टर से वसुंधरा गायब...लेकिन स्टार प्रचारक बनाया

उपचुनाव के लिए बीजेपी सोशल मीडिया की ओर से जारी किए गए पोस्टर बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो भले ही ना शामिल किया गया हो, लेकिन पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे को पूरा स्थान दिया है. साथ ही उनके समर्थक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को भी सूची में स्थान दिया गया है.

पढ़ें- उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

हालांकि, यह बात और है कि अब तक उपचुनाव से जुड़ी गतिविधियों में वसुंधरा राजे या उनके समर्थक नेता कहीं शामिल नहीं दिखे. लेकिन पार्टी की इस कवायद के बाद संभवत: उपचुनाव में अब इन नेताओं की सक्रियता बढ़ सकती है.

जारी की गई सूची...

भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के सह प्रभारी भारती बेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी.

साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता किशन लाल गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुनील कटारा, सांसद और महामंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत, लोकसभा सांसद कनक मल कटारा, सीपी जोशी, सुभाष बहरिया, राहुल कस्वा और नारायण लाल पंचारिया.

फिलहाल, पार्टी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी कर दी है, लेकिन आगामी दिनों में उपचुनाव क्षेत्रों में बनने वाले चुनावी सभा और रैलियों के कार्यक्रम में इनमें से कितने नेता प्रचार-प्रसार में नजर आते हैं यह तो समय ही बताएगा.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उन नाराज नेताओं को भी साधने का प्रयास किया गया है जो लंबे अरसे से प्रदेश संगठन से जुड़ी गतिविधियों से दूर थे. फिर चाहे मीणा समाज से आने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा हो या फिर वसुंधरा राजे और उनके गुट के कुछ समर्थक नेता. हालांकि, सूची में भाजपा से जुड़े गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को मौका नहीं मिल पाया.

भाजपा ने स्टार प्रचारक की सूची में नाराज नेताओं को किया शामलि

पढ़ें- उपचुनाव की जंग: भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, सभी खेमों के नेताओं को जगह

जसकौर मीणा की तुलना में किरोड़ी लाल मीणा को दिया महत्व

भाजपा की ओर से जारी की गई सूची में 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें इस बार दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा के स्थान पर राज्यसभा सांसद और जसकौर मीणा के घोर विरोधी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को तवज्जो दी गई है. हालांकि, प्रदेश भाजपा संगठन की गतिविधि और कार्यक्रमों से अब तक किरोड़ी लाल मीणा की दूरी जगजाहिर थी. ऐसे में उपचुनाव में उनकी नाराजगी दूर करने और मीणा समाज के वोटों को साधने के लिए यह कवायद की गई है.

लोकसभा चुनाव में कर्नल बैंसला थे स्टार प्रचारक, अब भुलाया

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुर्जर वोटरों को साधने के लिए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को अपने साथ लिया था और स्टार प्रचारकों में भी शामिल किया था. लेकिन, अब उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में ना तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का नाम शामिल है और ना ही उनके पुत्र विजय बैंसला का.

जबकि कुछ दिन पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कर्नल बैंसला के घर होकर आए थे, जिसके बाद विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में पूनिया का अभिनंदन भी किया था. हालांकि, गुर्जरों को साधने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर के साथ ही वरिष्ठ नेता किशन लाल गुर्जर (किशन पाल गुर्जर) को शामिल किया गया है.

मतलब कांग्रेस के सचिन पायलट के जवाब में भाजपा ने दो गुर्जर नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है, लेकिन कर्नल बैंसला या उनके पुत्र का नाम शामिल नहीं होने से संभवत वे भाजपा के साथ इस उपचुनाव में जुटेंगे या नहीं इस पर संशय है.

चुनावी पोस्टर से वसुंधरा गायब...लेकिन स्टार प्रचारक बनाया

उपचुनाव के लिए बीजेपी सोशल मीडिया की ओर से जारी किए गए पोस्टर बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो भले ही ना शामिल किया गया हो, लेकिन पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे को पूरा स्थान दिया है. साथ ही उनके समर्थक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को भी सूची में स्थान दिया गया है.

पढ़ें- उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

हालांकि, यह बात और है कि अब तक उपचुनाव से जुड़ी गतिविधियों में वसुंधरा राजे या उनके समर्थक नेता कहीं शामिल नहीं दिखे. लेकिन पार्टी की इस कवायद के बाद संभवत: उपचुनाव में अब इन नेताओं की सक्रियता बढ़ सकती है.

जारी की गई सूची...

भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के सह प्रभारी भारती बेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी.

साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता किशन लाल गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुनील कटारा, सांसद और महामंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत, लोकसभा सांसद कनक मल कटारा, सीपी जोशी, सुभाष बहरिया, राहुल कस्वा और नारायण लाल पंचारिया.

फिलहाल, पार्टी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी कर दी है, लेकिन आगामी दिनों में उपचुनाव क्षेत्रों में बनने वाले चुनावी सभा और रैलियों के कार्यक्रम में इनमें से कितने नेता प्रचार-प्रसार में नजर आते हैं यह तो समय ही बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.