ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: घोषणाओं का अंबार लगाना और उसे भूल जाना गहलोत सरकार की फितरत और आदत है: राजेंद्र राठौड़ - राजस्थान का बजट

राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की ओर से पेश किए गए बजट पर बीजेपी नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि घोषणाओं का अंबार लगाना और उसे भूल जाना गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री की फितरत और आदत है.

Rajendra Rathod reaction on budget, Rajendra Rathore statement about budget
बजट को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर कसा तंज
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:35 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए काफी लोकलुभावन बजट पेश किया, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि घोषणाओं का अंबार लगाना और उसे भूल जाना गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री की फितरत और आदत है.

बजट को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर कसा तंज

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार इस पूरे बजट के अंदर घोषणाएं तो कई की गई हैं, लेकिन यह किस तरह पोषित होंगी, इसका कहीं पर भी उल्लेख या रोडमैप नहीं है. राठौड़ के अनुसार यह विडंबना है कि जब पिछली बार सरकार ने बजट पेश किया था तो 12 हजार करोड़ का राजकोषीय घाटा था, जो अब बढ़कर 41,000 करोड़ को पार कर गया है. ऐसे में 23,000 करोड़ से ज्यादा के घाटे का बजट पेश किया गया है और यदि वह पूरा किया जाता है, तो इसके लिए प्रदेश सरकार के पास कोई राजस्व है ही नहीं. ऐसे में यह तमाम घोषणाएं केवल कोरी कागजी घोषणा है.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: ऊंट के मुंह में जीरे के समान और कट कॉपी पेस्ट जैसा है प्रदेश का बजट: सतीश पूनिया

राजेंद्र राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणाओं में केंद्र सरकार की घोषणाओं को भी समाहित कर लिया और दुर्भाग्य इस बात का है कि जिस केंद्रीय करों के चलते प्रदेश सरकार को 40,000 करोड़ रुपए मिले हैं. उसी केंद्र सरकार को कोसने से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं चूके. राठौर ने पेश हुए बजट को कपोल कल्पित कल्पनाओं वाला बजट करार दिया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए काफी लोकलुभावन बजट पेश किया, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि घोषणाओं का अंबार लगाना और उसे भूल जाना गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री की फितरत और आदत है.

बजट को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर कसा तंज

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार इस पूरे बजट के अंदर घोषणाएं तो कई की गई हैं, लेकिन यह किस तरह पोषित होंगी, इसका कहीं पर भी उल्लेख या रोडमैप नहीं है. राठौड़ के अनुसार यह विडंबना है कि जब पिछली बार सरकार ने बजट पेश किया था तो 12 हजार करोड़ का राजकोषीय घाटा था, जो अब बढ़कर 41,000 करोड़ को पार कर गया है. ऐसे में 23,000 करोड़ से ज्यादा के घाटे का बजट पेश किया गया है और यदि वह पूरा किया जाता है, तो इसके लिए प्रदेश सरकार के पास कोई राजस्व है ही नहीं. ऐसे में यह तमाम घोषणाएं केवल कोरी कागजी घोषणा है.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: ऊंट के मुंह में जीरे के समान और कट कॉपी पेस्ट जैसा है प्रदेश का बजट: सतीश पूनिया

राजेंद्र राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणाओं में केंद्र सरकार की घोषणाओं को भी समाहित कर लिया और दुर्भाग्य इस बात का है कि जिस केंद्रीय करों के चलते प्रदेश सरकार को 40,000 करोड़ रुपए मिले हैं. उसी केंद्र सरकार को कोसने से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं चूके. राठौर ने पेश हुए बजट को कपोल कल्पित कल्पनाओं वाला बजट करार दिया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.