जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2021 में प्रदेश को कई सौगात दी है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की हैं. सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी, सेट टॉप बॉक्स 82 करोड़ से मिलेंगे. छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के लिए इंटरनेट कनेक्शन मिलेंगे. सभी विवि की लाइब्रेरी में फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी. इंग्लिश मीडियम की लोकप्रियता को देखते हुए पांच हजार की आबादी वाले सभी कस्बों में अगले दो साल में 1200 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे. अभिनव पहल जिला मुख्यालय की 33 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन किया जाएगा.
कृषि उद्यानिकी और कृषि वानिकी के लिए विकल्प विज्ञान संकाय वाले 600 स्कूलों में कृषि संकाय खोले जाएंगे. 3500 से अधिक क्लास रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आर्ट व क्राफ्ट और कम्प्यूटर रूम का निर्माण किया जाएगा. 15 नए भवन का निर्माण और 70 विद्यालयों की मरम्मत पर 450 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्कूलों में संचालित 37400 आंगनबाड़ी केंद्रों और 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्री- प्राइमरी के बच्चों के लिए 225 करोड़ की लागत से चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर मुहैया करवाया जाएगा. प्रदेश में 40-50 राजकीय विद्यालय खोले जाएंगे और 100 राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: प्रत्येक परिवार को 5 लाख का कैशलेस बीमा, राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की होगी स्थापना
महात्मा गांधी के सिद्धांत, आदर्श और दर्शन के प्रसार के लिए शांति एवं अहिंसा निदेशालय बनाया जाएगा. इसके अन्तर्गत गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से 8870 पुस्तकालयों को बढ़ाकर 14979 किया जाएगा. गांधी दर्शन को विद्यार्थियों में लोकप्रिय बनाने के लिए सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा. भविष्य में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति या अन्य मेरिट आधारित प्रोत्साहन हासिल करने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी होगा. वर्ष 19-20 में महात्मा गांधी संस्थान और गांधी दर्शन म्यूजियम बनाने की घोषणा की थी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है. इसी परिसर में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस व महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की तर्ज पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस की स्थापना की जाएगी.
वर्तमान में प्रदेश के 9 शैक्षिक संभागों में से बीकानेर, जयपुर व उदयपुर में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित हैं. अब बाकी सभी शैक्षिक संभागों कोटा, अजमेर, पाली, जोधपुर, चूरू और भरतपुर में ऐसे विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. उच्च शिक्षा में मूक बधिरों को समुचित अवसर के लिए गांधी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर और पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर में विशेषयोग्यजन विद्यार्थियों के लिए दो नए महाविद्यालय भी खोले जाएंगे. राजा रामदेव पोद्दार राजकीय उच्च विद्यालय जयपुर को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदलने की घोषणा. इसे शिक्षा के क्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan budget 2021 : विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं CM, देखें LIVE
तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जोधपुर में 400 करोड़ की लागत से डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा. जहां प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से आधुनिक कोर्सेज उपलब्ध करवाए जाएंगे. जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस लर्निंग डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित की जाएगी. पीपाड़ (जोधपुर), छतरगढ़ (जैसलमेर), सावा (चूरू), खंडेला (सीकर), कुचेरा (नागौर), मंडावर (दौसा), उदयपुरवाटी (झुंझुनू), कल्याणपुर (बाड़मेर), मनिया (धौलपुर) और चिकली (डूंगरपुर) में नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे.
इसके अलावा रामगढ़ पचावर, लालसोट, दूनी, टोंक, टोडाभीम, हिंडौन, बाड़ी, मेड़ता सिटी, लाडनूं, तखतगढ़, दातारामगढ़, नोहर, श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर और सूरसागर में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. पिलानी, मंडोर, उच्चाइन, नावां में नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे. कोरिया (राजसमंद) में किरण माहेश्वरी की याद में कन्या महाविद्यालय, भिंडर में गजेंद्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजकीय कन्या महाविद्यालय और गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे.
युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए परबतसर (नागौर), समदड़ी (बाड़मेर), बामनवास (सवाई माधोपुर) और भोपालगढ़ (जोधपुर) में आईटीआई संस्थान खोले जाएंगे. सात संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. संस्कृत विद्यालय नदबई में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा. बांसवाड़ा में 25 करोड़ की लागत से वेद विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी. राज्य में 9 शैक्षिक संभाग स्तर पर इन्क्यूबेशन सेल स्थापित की जाएगी.
स्कूल स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू करते हुए टेक्नो हब से जोड़ा जाएगा. जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी की स्थापना की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. विद्या संबल योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत गेस्ट फैकल्टी के शिक्षक लिए जाएंगे. प्रदेश के करीब 1500 राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए साइंस एवं स्पेस क्लब खोले जाएंगे. नासा के सहयोग से खोज अभियान भी चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: अगले साल से अलग पेश होगा कृषि बजट, किसानों के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को बेहतर बनाते हुए पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन महीने का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में चार घंटे प्रतिदिन इंटर्नशिप करवाई जाएगी. बेरोजगारी भत्ते में भी एक हजार रुपए बढ़ोतरी की घोषणा. पूर्व में 650 करोड़ रुपए खर्च कर 1 लाख 60 हजार युवाओं को लाभान्वित किया. अब दो लाख युवा लाभान्वित होंगे. राजीव गांधी युवा कोर में 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन किया जाएगा.
सरकार में भर्ती परीक्षाओं के लिए एक जैसी पात्रता वाली सभी परीक्षाओं के स्थान पर समान पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी. वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा की घोषणा. दो साल में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना शुरू करने की घोषणा. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे.