ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में - Rajasthan industry budget 2021

Rajasthan budget 2021
Rajasthan budget 2021
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:00 PM IST

14:02 February 24

खेती की बिजली के लिए अलग प्रावधान

  • खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी, हर दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे
  • 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे
  • बार काउंसिल को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा
  • 1 मई से प्रशासन शहरों के संग चलेगा अभियान
  • 1 अक्टूबर से प्रशासन गांव के संग चलाए जाएंगे अभियान
  • Mla, पेंशनर्स के लिए RGSS लागू करने की घोषणा
  • सभी कार्मिकों को डिफर किए वेतन को रिलीज करने की घोषणा

13:54 February 24

  • राजस्थान फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति की घोषणा
  • जैसलमेर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ढोला मारु टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा
  • राजस्थान फॉक आर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
  • राजस्थानी फिल्मों को जीएसटी फ्री होगी
  • 30 मार्च को राजस्थान उत्सव मनाया जाएगा
  • 10 हजार प्रतिभाशाली युवा को नेहरू यूथ कल्चरल एक्सपोजर प्रोग्राम शुरू होगा
  • घर-घर औषधि योजना की जाएगी शुरू तुलसी गिलोय अश्वगंधा औषधीय पौधशाला की जाएगी विकसित
  • कोरोना के कारण कर्मचारियों के 15 दिन का रेफर किया गया वेतन रिलीज करने की घोषणा

13:49 February 24

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा

  • 1 लाख 20 हजार किसानों को स्प्रिंकल दिए जाएंगे
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 40 हैंडपंप और 10 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा
  • जोधपुर शहर के 10 आवासीय योजना में पेयजल की होगी सुचारू व्यवस्था, लगभग 76 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे
  • ग्रामीण परिवहन बस सेवा से 6 हज़ार ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा
  • लांडनू, नागौर, बीकानेर सहित 5 जगहों पर बनेंगे आधुनिक बस स्टैंड
  • प्रतापगढ़ सहित 5 परिवहन कार्यालयों में बनेंगे ऑटोमोटेड ड्राइविंग ट्रैक

13:43 February 24

प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए दी सौगात

  • शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल होंगे स्टेडियम, साइंस एंड स्पेस क्लब खोलने की घोषणा
  • राजसमंद व प्रतापगढ़ में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा
  • भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाए जाने के साथ इंक्यूबेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे
  • प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीवी गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ की घोषणा
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों में राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाया जाएगा
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाएंगे
  • वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी

13:39 February 24

प्रदेश में ग्रामीण बस सेवा दोबारा शुरू करने की घोषणा

  • सभी जिलों में 7257 किमी तक की जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों को राजकीय राजमार्गों और मुख्य जिला सड़कों को एमबीआर में क्रमोन्नत करना प्रस्तावित
  • प्रत्येक जिले के तीन प्रमुख मार्गों पर मेजर रिपेयरिंग, 1900 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे
  • 1700 पाक विस्थापितों का आवास उपलब्ध कराया जाएगा
  • 50 लाख तक के मकान पर घटाई स्टाम्प ड्यूटी
  • जयपुर में बनेगा कांस्टीट्यूशनल क्लब, ज्योति नगर में बनाया जाएगा क्लब
  • तीन हजार नए आवास आवासन मंडल बनाने की घोषणा
  •  
  •  

13:24 February 24

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में बहुत कुछ

  • शाहपुरा, जयपुर व फतेहपुर के उपजिला अस्पताल होंगे अपग्रेड
  • अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा.
  • एसएमएस कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, आंकोलॉजी विभाग खोले जाएंगे हार्ट, लंग आदि के उपचार की सुविधाएं बढ़ेंगी
  • जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना होगी
  • जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे, टेस्टिंग लैब भी बनेगी
  • मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर होगा
  • प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा

13:20 February 24

हेल्थ सेक्टर में भी बजट से बहुत कुछ

संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे

पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61 और जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी

महात्मा गांधी अस्पताल व सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे. पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे

जयपुर के गणगौरी अस्पताल एवं जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी.

प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे

13:15 February 24

छोटे कारोबारियों को मिलेगी सब्सिडी

छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी.

छात्रों को शिक्षण सामग्री सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी. पाठ्यपुस्तक व स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी.

राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा, अगले साल 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करने की घोषणा

राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी

13:09 February 24

अगले 3 वर्षों में करीब चार लाख 30 हजार क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई क्षेत्र के अंतर्गत लाया जाएगा

ऑटोमेशन को भी बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए करीब 732 करोड़ रुपए का प्रावधान

200 करोड़ की लागत से विभिन्न जिलों में मेगा फूड पार्क बनेंगे

1000 किसान सेवा केंद्रों का निर्माण भी होगा

कृषि पर्यवेक्षकों के 1000 नए पद सृजित होंगे

नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाने की घोषणा

कृषि उपभोक्ताओं को बिल 2 माह में भेजे जाएंगे

50,000 किसानों को सोलर पंप/ 50000 किसानों को विद्युत कनेक्शन की घोषणा

कृषि उपज मंडियों में 1000 करोड़ के कार्य होंगे

13:07 February 24

किसानों को दी कई बड़ी राहत

  • वन टाइम सेटलमेंट से किसानों के कमर्शियल कर्ज माफ करवाए जाएंगे
  • किसानों को 16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण दिए जाएंगे
  • मत्स्य पालकों और पशुपालकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना लागू करने की घोषणा
  • विभिन्न कार्यों पर करीब 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे

12:56 February 24

बजट में किसानों को दी राहत

⦁ किसानों को 5 लाख तक का कर्ज ब्याज फ्री

⦁ 5 लाख किसानों को उन्नत बीज मुफ्त

⦁ किसान कर्जमाफी सेटलमेंट योजना का ऐलान

⦁ 1 हजार किसान केंद्र की स्थापना

⦁ मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा

12:49 February 24

महिलाओं और शहीदों के परिजनों के लिए की घोषणाएं

  • सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन का वितरण होगा
  • संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी,  200 करोड़ रुपये प्रस्तावित
  • जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर महिलाओं की काउंसलिंग के लिए इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की होगी स्थापना, 15 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
  • शहीदों की वीरांगनाओं और अविवाहित शहीद सैनिकों के माता-पिता को सम्मान भत्ता 3000 की जगह 5000 प्रतिमाह दिया जाएगा, तीन लाख की एफडी की जगह 5 लाख की एफडी होगी
  • फ्रीडम फाइटर्स और उनके आश्रितों को पेंशन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा

12:42 February 24

सीएम ने भरी भरतपुर की झोली

  • भरतपुर में आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा
  • नदबई में संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा
  • भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा विकसित होगी
  • भरतपुर के मोरोली में खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्टेडियम
  • भरतपुर में मल्टी गेम इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा
  • उच्चैन में कृषि मंडी स्थापित की जाएगी

12:34 February 24

कृषि बजट को रखा अलग, अगले साल अलग से पेश करने की घोषणा

  • फिलहाल पूर्व सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात कही
  • किसानों के बिल के 832 रुपये प्रति माह की जगह 1000 रुपये प्रति माह की राहत
  • एक किसान पर 12000 रुपये प्रति वर्ष होंगे खर्च
  • किसानों को राहत के लिए 1450 करोड़ का प्रावधान

12:23 February 24

बजट में खेल जगत को भी तोहफा

  • आईपीएल मैच के लिए जोधपुर के बरकतउल्लाह स्टेडियम का 20 करोड़ रुपये से होगा जीर्णोद्धार
  • डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा के नाम पर खुलेगी एकेडमी

12:18 February 24

बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी कर युवाओं को दी राहत

  • अब बेरोजगारों को मिलेंगे 3500 की जगह 4500 रुपये बेरोजगारी भत्ता
  • पहले मिले थे 160000 बेरोजगारों को भत्ता
  • अब दिए जाएंगे दो लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज सेवा का मिलेगा लाभ
  • अलग-अलग विभागों में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती

12:16 February 24

सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए भी गहलोत के बजट में प्रावधान

  • सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • सिलिकोसिस प्रमाण पत्र प्राप्त होते हुए पीड़ितों को राशि उनके अकाउंट में मिलेगी
  • जीवन रक्षा घोषणा कर गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र इनाम में दिए जाएंगे
  • घायलों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा
  • ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पीपीपी मोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा

12:10 February 24

मृत विधायकों के नाम से बनेंगे विद्यालय

भिंडर में गजेंद्र सिंह शेखावत राजकीय कन्या विद्यालय, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल राजकीय कन्या विद्यालय, सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या विद्यालय एवं राजसमंद में किरण महेश्वरी राजकीय कन्या विद्यालय बनाने की घोषणा

जोधपुर के पीपाड़ में भी नए कॉलेज खोले जाने की घोषणा

11:48 February 24

बजट में गांधी दर्शन को भी दी प्रमुखता

  • गहलोत ने की 'शांति व अहिंसा निदेशालय' बनाने की घोषणा
  • सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान, सिलिकोसिस प्रमाण पत्र के साथ सिलिकोसिस पीड़ितों कोउनके अकाउंट में मिलेगी राशि
  • जीवन रक्षा की घोषणा, गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र इनाम में दिए जाएंगे
  • घायलों का निशुल्क इलाज होगा, ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पीपीपी मोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

11:34 February 24

स्टार्टअप को सहायता देने का प्रावधान, मनरेगा को लेकर की बड़ी घोषणा

  • प्रत्येक स्टार्टअप को दी जाएगी 5 लाख की सहायता
  • सहरिया जनजाति और विशेष योग्यजन श्रमिको को 100 की बजाय 200 दिन रोजगार
  • शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों और बेरोजगारों के लिए नई योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
  • 5 लाख बेरोजगारों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा

07:13 February 24

Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में

  • मुख्यमंत्री ने की कोविड पैकेज की घोषणा
  • जिन्हें कोविड-19 में 3500 रुपये मिले उन्हें 1000 रुपये और मिलेंगे
  • कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क ड्रेस और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को किताबें फ्री मिलेंगी इसमें सरकार पर 470 करोड़ का भार आएगा
  • प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की की घोषणा
  • 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे योजना पर
  • हर परिवार को 5 लाख का मिलेगा हेल्थ कवरेज
  • जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 17 करोड़ रुपए की लागत से डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित होगी
  • जोधपुर के मथानिया अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा

14:02 February 24

खेती की बिजली के लिए अलग प्रावधान

  • खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी, हर दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे
  • 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे
  • बार काउंसिल को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा
  • 1 मई से प्रशासन शहरों के संग चलेगा अभियान
  • 1 अक्टूबर से प्रशासन गांव के संग चलाए जाएंगे अभियान
  • Mla, पेंशनर्स के लिए RGSS लागू करने की घोषणा
  • सभी कार्मिकों को डिफर किए वेतन को रिलीज करने की घोषणा

13:54 February 24

  • राजस्थान फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति की घोषणा
  • जैसलमेर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ढोला मारु टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा
  • राजस्थान फॉक आर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
  • राजस्थानी फिल्मों को जीएसटी फ्री होगी
  • 30 मार्च को राजस्थान उत्सव मनाया जाएगा
  • 10 हजार प्रतिभाशाली युवा को नेहरू यूथ कल्चरल एक्सपोजर प्रोग्राम शुरू होगा
  • घर-घर औषधि योजना की जाएगी शुरू तुलसी गिलोय अश्वगंधा औषधीय पौधशाला की जाएगी विकसित
  • कोरोना के कारण कर्मचारियों के 15 दिन का रेफर किया गया वेतन रिलीज करने की घोषणा

13:49 February 24

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा

  • 1 लाख 20 हजार किसानों को स्प्रिंकल दिए जाएंगे
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 40 हैंडपंप और 10 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा
  • जोधपुर शहर के 10 आवासीय योजना में पेयजल की होगी सुचारू व्यवस्था, लगभग 76 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे
  • ग्रामीण परिवहन बस सेवा से 6 हज़ार ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा
  • लांडनू, नागौर, बीकानेर सहित 5 जगहों पर बनेंगे आधुनिक बस स्टैंड
  • प्रतापगढ़ सहित 5 परिवहन कार्यालयों में बनेंगे ऑटोमोटेड ड्राइविंग ट्रैक

13:43 February 24

प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए दी सौगात

  • शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल होंगे स्टेडियम, साइंस एंड स्पेस क्लब खोलने की घोषणा
  • राजसमंद व प्रतापगढ़ में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा
  • भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाए जाने के साथ इंक्यूबेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे
  • प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीवी गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ की घोषणा
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों में राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाया जाएगा
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाएंगे
  • वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी

13:39 February 24

प्रदेश में ग्रामीण बस सेवा दोबारा शुरू करने की घोषणा

  • सभी जिलों में 7257 किमी तक की जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों को राजकीय राजमार्गों और मुख्य जिला सड़कों को एमबीआर में क्रमोन्नत करना प्रस्तावित
  • प्रत्येक जिले के तीन प्रमुख मार्गों पर मेजर रिपेयरिंग, 1900 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे
  • 1700 पाक विस्थापितों का आवास उपलब्ध कराया जाएगा
  • 50 लाख तक के मकान पर घटाई स्टाम्प ड्यूटी
  • जयपुर में बनेगा कांस्टीट्यूशनल क्लब, ज्योति नगर में बनाया जाएगा क्लब
  • तीन हजार नए आवास आवासन मंडल बनाने की घोषणा
  •  
  •  

13:24 February 24

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में बहुत कुछ

  • शाहपुरा, जयपुर व फतेहपुर के उपजिला अस्पताल होंगे अपग्रेड
  • अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा.
  • एसएमएस कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, आंकोलॉजी विभाग खोले जाएंगे हार्ट, लंग आदि के उपचार की सुविधाएं बढ़ेंगी
  • जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना होगी
  • जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे, टेस्टिंग लैब भी बनेगी
  • मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर होगा
  • प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा

13:20 February 24

हेल्थ सेक्टर में भी बजट से बहुत कुछ

संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे

पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61 और जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी

महात्मा गांधी अस्पताल व सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे. पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे

जयपुर के गणगौरी अस्पताल एवं जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी.

प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे

13:15 February 24

छोटे कारोबारियों को मिलेगी सब्सिडी

छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी.

छात्रों को शिक्षण सामग्री सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी. पाठ्यपुस्तक व स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी.

राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा, अगले साल 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करने की घोषणा

राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी

13:09 February 24

अगले 3 वर्षों में करीब चार लाख 30 हजार क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई क्षेत्र के अंतर्गत लाया जाएगा

ऑटोमेशन को भी बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए करीब 732 करोड़ रुपए का प्रावधान

200 करोड़ की लागत से विभिन्न जिलों में मेगा फूड पार्क बनेंगे

1000 किसान सेवा केंद्रों का निर्माण भी होगा

कृषि पर्यवेक्षकों के 1000 नए पद सृजित होंगे

नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाने की घोषणा

कृषि उपभोक्ताओं को बिल 2 माह में भेजे जाएंगे

50,000 किसानों को सोलर पंप/ 50000 किसानों को विद्युत कनेक्शन की घोषणा

कृषि उपज मंडियों में 1000 करोड़ के कार्य होंगे

13:07 February 24

किसानों को दी कई बड़ी राहत

  • वन टाइम सेटलमेंट से किसानों के कमर्शियल कर्ज माफ करवाए जाएंगे
  • किसानों को 16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण दिए जाएंगे
  • मत्स्य पालकों और पशुपालकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना लागू करने की घोषणा
  • विभिन्न कार्यों पर करीब 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे

12:56 February 24

बजट में किसानों को दी राहत

⦁ किसानों को 5 लाख तक का कर्ज ब्याज फ्री

⦁ 5 लाख किसानों को उन्नत बीज मुफ्त

⦁ किसान कर्जमाफी सेटलमेंट योजना का ऐलान

⦁ 1 हजार किसान केंद्र की स्थापना

⦁ मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा

12:49 February 24

महिलाओं और शहीदों के परिजनों के लिए की घोषणाएं

  • सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन का वितरण होगा
  • संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी,  200 करोड़ रुपये प्रस्तावित
  • जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर महिलाओं की काउंसलिंग के लिए इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की होगी स्थापना, 15 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
  • शहीदों की वीरांगनाओं और अविवाहित शहीद सैनिकों के माता-पिता को सम्मान भत्ता 3000 की जगह 5000 प्रतिमाह दिया जाएगा, तीन लाख की एफडी की जगह 5 लाख की एफडी होगी
  • फ्रीडम फाइटर्स और उनके आश्रितों को पेंशन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा

12:42 February 24

सीएम ने भरी भरतपुर की झोली

  • भरतपुर में आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा
  • नदबई में संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा
  • भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा विकसित होगी
  • भरतपुर के मोरोली में खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्टेडियम
  • भरतपुर में मल्टी गेम इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा
  • उच्चैन में कृषि मंडी स्थापित की जाएगी

12:34 February 24

कृषि बजट को रखा अलग, अगले साल अलग से पेश करने की घोषणा

  • फिलहाल पूर्व सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात कही
  • किसानों के बिल के 832 रुपये प्रति माह की जगह 1000 रुपये प्रति माह की राहत
  • एक किसान पर 12000 रुपये प्रति वर्ष होंगे खर्च
  • किसानों को राहत के लिए 1450 करोड़ का प्रावधान

12:23 February 24

बजट में खेल जगत को भी तोहफा

  • आईपीएल मैच के लिए जोधपुर के बरकतउल्लाह स्टेडियम का 20 करोड़ रुपये से होगा जीर्णोद्धार
  • डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा के नाम पर खुलेगी एकेडमी

12:18 February 24

बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी कर युवाओं को दी राहत

  • अब बेरोजगारों को मिलेंगे 3500 की जगह 4500 रुपये बेरोजगारी भत्ता
  • पहले मिले थे 160000 बेरोजगारों को भत्ता
  • अब दिए जाएंगे दो लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज सेवा का मिलेगा लाभ
  • अलग-अलग विभागों में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती

12:16 February 24

सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए भी गहलोत के बजट में प्रावधान

  • सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • सिलिकोसिस प्रमाण पत्र प्राप्त होते हुए पीड़ितों को राशि उनके अकाउंट में मिलेगी
  • जीवन रक्षा घोषणा कर गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र इनाम में दिए जाएंगे
  • घायलों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा
  • ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पीपीपी मोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा

12:10 February 24

मृत विधायकों के नाम से बनेंगे विद्यालय

भिंडर में गजेंद्र सिंह शेखावत राजकीय कन्या विद्यालय, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल राजकीय कन्या विद्यालय, सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या विद्यालय एवं राजसमंद में किरण महेश्वरी राजकीय कन्या विद्यालय बनाने की घोषणा

जोधपुर के पीपाड़ में भी नए कॉलेज खोले जाने की घोषणा

11:48 February 24

बजट में गांधी दर्शन को भी दी प्रमुखता

  • गहलोत ने की 'शांति व अहिंसा निदेशालय' बनाने की घोषणा
  • सिलिकोसिस प्रिवेंशन के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान, सिलिकोसिस प्रमाण पत्र के साथ सिलिकोसिस पीड़ितों कोउनके अकाउंट में मिलेगी राशि
  • जीवन रक्षा की घोषणा, गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र इनाम में दिए जाएंगे
  • घायलों का निशुल्क इलाज होगा, ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पीपीपी मोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

11:34 February 24

स्टार्टअप को सहायता देने का प्रावधान, मनरेगा को लेकर की बड़ी घोषणा

  • प्रत्येक स्टार्टअप को दी जाएगी 5 लाख की सहायता
  • सहरिया जनजाति और विशेष योग्यजन श्रमिको को 100 की बजाय 200 दिन रोजगार
  • शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों और बेरोजगारों के लिए नई योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
  • 5 लाख बेरोजगारों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा

07:13 February 24

Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में

  • मुख्यमंत्री ने की कोविड पैकेज की घोषणा
  • जिन्हें कोविड-19 में 3500 रुपये मिले उन्हें 1000 रुपये और मिलेंगे
  • कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क ड्रेस और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को किताबें फ्री मिलेंगी इसमें सरकार पर 470 करोड़ का भार आएगा
  • प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की की घोषणा
  • 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे योजना पर
  • हर परिवार को 5 लाख का मिलेगा हेल्थ कवरेज
  • जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 17 करोड़ रुपए की लागत से डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित होगी
  • जोधपुर के मथानिया अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा
Last Updated : Feb 24, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.