ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, इन्हें मिली जगह... - rajasthan bjp youth front

राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने 2 महामंत्री, 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश मंत्री सहित कुल 39 पदों पर नियुक्तियां दी हैं.

satish poonia,  rajasthan bjp youth front
राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने 2 महामंत्री, 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश मंत्री सहित कुल 39 पदों पर नियुक्तियां दी हैं.

satish poonia,  rajasthan bjp youth front
राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम

प्रदेश महामंत्री पद पर टोंक से चंद्रवीर सिंह और जयपुर के राजकुमार बिवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बांसवाड़ा के कांतिलाल अहारी, भीलवाड़ा की शिवांगी कानावत, सीकर के नरेंद्र पिलानिया, बाड़मेर के अनंत विश्नोई, झालावाड़ के विशाल पार्थ, भरतपुर के विपुल शर्मा और जयपुर ग्रामीण के अर्जुन यादव को दायित्व सौंपा गया है.

पढ़ें: कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़

प्रदेश मंत्री पद पर अलवर के अभय गुर्जर, जोधपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़, नागौर के रामेश्वर छापा, जयपुर के मनीष प्रजापति, जयपुर ग्रामीण से रामकेश मीणा, हनुमानगढ़ के रजनीश कस्वा और कोटपुतली से विनोद सिंह को दायित्व दिया गया है. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर जोधपुर के रामस्वरूप माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष पद पर भरतपुर के लोकेश चाहर, कार्यालय मंत्री पद पर जयपुर शहर के सुमित अग्रवाल सह कार्यालय मंत्री पद पर अजमेर के अमित भारद्वाज, मीडिया प्रभारी पद पर आकाश शर्मा, मीडिया सह प्रभारी पद पर नागौर के तुषार जाजूंदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर जयपुर के राजू तरवाल, राजपाल चौधरी, उदयपुर के कुलदीप शर्मा, दौसा के ओम प्रकाश सैनी, अजमेर के रचित कछावा, जयपुर के जितेंद्र शेखावत, जोधपुर के वरुण धनाडिया, बीकानेर के दिलीप राजपुरोहित, सवाई माधोपुर के नेहा अवस्थी, अलवर के जयंत यादव, झालावाड़ के कपिल मेहता, कोटा के मनोज तिवारी, बांसवाड़ा के दिनेश निनामा, जयपुर ग्रामीण की जय सिंह शेखावत, दौसा से शुभम मीणा, भरतपुर से सौरभ फौजदार और धौलपुर से उपेंद्र कुशवाहा का नाम प्रमुख है.

जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने 2 महामंत्री, 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश मंत्री सहित कुल 39 पदों पर नियुक्तियां दी हैं.

satish poonia,  rajasthan bjp youth front
राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम

प्रदेश महामंत्री पद पर टोंक से चंद्रवीर सिंह और जयपुर के राजकुमार बिवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बांसवाड़ा के कांतिलाल अहारी, भीलवाड़ा की शिवांगी कानावत, सीकर के नरेंद्र पिलानिया, बाड़मेर के अनंत विश्नोई, झालावाड़ के विशाल पार्थ, भरतपुर के विपुल शर्मा और जयपुर ग्रामीण के अर्जुन यादव को दायित्व सौंपा गया है.

पढ़ें: कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़

प्रदेश मंत्री पद पर अलवर के अभय गुर्जर, जोधपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़, नागौर के रामेश्वर छापा, जयपुर के मनीष प्रजापति, जयपुर ग्रामीण से रामकेश मीणा, हनुमानगढ़ के रजनीश कस्वा और कोटपुतली से विनोद सिंह को दायित्व दिया गया है. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर जोधपुर के रामस्वरूप माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष पद पर भरतपुर के लोकेश चाहर, कार्यालय मंत्री पद पर जयपुर शहर के सुमित अग्रवाल सह कार्यालय मंत्री पद पर अजमेर के अमित भारद्वाज, मीडिया प्रभारी पद पर आकाश शर्मा, मीडिया सह प्रभारी पद पर नागौर के तुषार जाजूंदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर जयपुर के राजू तरवाल, राजपाल चौधरी, उदयपुर के कुलदीप शर्मा, दौसा के ओम प्रकाश सैनी, अजमेर के रचित कछावा, जयपुर के जितेंद्र शेखावत, जोधपुर के वरुण धनाडिया, बीकानेर के दिलीप राजपुरोहित, सवाई माधोपुर के नेहा अवस्थी, अलवर के जयंत यादव, झालावाड़ के कपिल मेहता, कोटा के मनोज तिवारी, बांसवाड़ा के दिनेश निनामा, जयपुर ग्रामीण की जय सिंह शेखावत, दौसा से शुभम मीणा, भरतपुर से सौरभ फौजदार और धौलपुर से उपेंद्र कुशवाहा का नाम प्रमुख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.