जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने 2 महामंत्री, 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश मंत्री सहित कुल 39 पदों पर नियुक्तियां दी हैं.
प्रदेश महामंत्री पद पर टोंक से चंद्रवीर सिंह और जयपुर के राजकुमार बिवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बांसवाड़ा के कांतिलाल अहारी, भीलवाड़ा की शिवांगी कानावत, सीकर के नरेंद्र पिलानिया, बाड़मेर के अनंत विश्नोई, झालावाड़ के विशाल पार्थ, भरतपुर के विपुल शर्मा और जयपुर ग्रामीण के अर्जुन यादव को दायित्व सौंपा गया है.
प्रदेश मंत्री पद पर अलवर के अभय गुर्जर, जोधपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़, नागौर के रामेश्वर छापा, जयपुर के मनीष प्रजापति, जयपुर ग्रामीण से रामकेश मीणा, हनुमानगढ़ के रजनीश कस्वा और कोटपुतली से विनोद सिंह को दायित्व दिया गया है. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर जोधपुर के रामस्वरूप माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष पद पर भरतपुर के लोकेश चाहर, कार्यालय मंत्री पद पर जयपुर शहर के सुमित अग्रवाल सह कार्यालय मंत्री पद पर अजमेर के अमित भारद्वाज, मीडिया प्रभारी पद पर आकाश शर्मा, मीडिया सह प्रभारी पद पर नागौर के तुषार जाजूंदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर जयपुर के राजू तरवाल, राजपाल चौधरी, उदयपुर के कुलदीप शर्मा, दौसा के ओम प्रकाश सैनी, अजमेर के रचित कछावा, जयपुर के जितेंद्र शेखावत, जोधपुर के वरुण धनाडिया, बीकानेर के दिलीप राजपुरोहित, सवाई माधोपुर के नेहा अवस्थी, अलवर के जयंत यादव, झालावाड़ के कपिल मेहता, कोटा के मनोज तिवारी, बांसवाड़ा के दिनेश निनामा, जयपुर ग्रामीण की जय सिंह शेखावत, दौसा से शुभम मीणा, भरतपुर से सौरभ फौजदार और धौलपुर से उपेंद्र कुशवाहा का नाम प्रमुख है.