जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों की 90 निकायों में गुरुवार 28 जनवरी को मतदान होगा. 31 जनवरी को निकाय चुनाव का परिणाम आएगा. इसी के मद्देनजर भाजपा को अपने प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है. लिहाजा मतदान के साथ ही भाजपा अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी शुरू कर देगी. पार्टी खुले तौर पर बाड़ेबंदी की बात को तो स्वीकार नहीं कर रही है उसे प्रशिक्षण का नाम दे रही है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय से इस सिलसिले में के पास सूचना पहुंचा दी गई है और इस काम की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. मतदान के तुरंत बाद सभी संबंधित निकाय के प्रभारी और जिला अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों को होटल, रिसोर्ट या अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण के नाम पर एकत्रित करेंगे और यह बाड़ाबन्दी 31 जनवरी के दिन परिणाम आने तक जारी रहेगी. जिन निकायों में बीजेपी की जीत होगी वहां निकाय प्रमुख के चुनाव तक बाड़ेबंदी जारी रहेगी और जहां जीत हार का अंतर काम है वहां पर भी बाड़ेबंदी जारी रहेगी.
जीत का दावा भी ओर डर भी
भाजपा जीत का दावा तो कर रही है लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पर इन चुनावों से पहले किए गए परिसीमन के बाद डर भी पार्टी के नेताओं में है. यही कारण है कि बाड़ेबंदी की बात भाजपा के नेता खुलकर नहीं स्वीकार कर रहे. पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल का बयान तो इसी ओर इशारा करता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम और अथक प्रयासों के बल पर भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि 20 जिलों के जिन 90 निकायों में चुनाव होने वाले हैं उनमें से अधिकतर निकायों में इस समय भाजपा का ही बोर्ड है. ऐसे में भाजपा चाहेगी कि इन चुनावों में कम से कम 1 निकाय में तो अपना कब्जा यथावत रखे. जिस पर पहले से बीजेपी काबिज है. साथ ही यह भी चाहेगी कि कुछ निकायों में और जीत का परचम लहराया जाए, जिससे इसका सीधा फायदा आगामी समय में होने वाले 4 सीटों के उपचुनाव में भाजपा को मिल सके.