ETV Bharat / city

राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) और तीन पार्षदों को निलंबित करने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल एक वीडियो ने भूचाल ला दिया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) मामले को भाजपा ने षड्यंत्र बताया है.

rajaram gurjar video viral, Rajasthan BJP
भाजपा ने बताया षड्यंत्र
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:10 AM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर (Greater Nagar Nigam) निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) के बीवीजी कंपनी (BVG Company) के भुगतान को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे षड्यंत्र करार दिया. साथ ही इसके पक्ष में संबंधित कंपनी बीवीजी के प्रतिनिधि ओंकार सप्रे का बयान भाजपा की ओर से जारी करवाया गया.

पढ़ें- Video Viral होने के बाद ACB के रडार पर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर का पति राजाराम गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेताओं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को जिस अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया है, उसके खिलाफ महापौर ने कोर्ट में याचिका दायर की है. उसका कोर्ट में शुक्रवार को फैसला आने वाला है.

भाजपा ने बताया षड्यंत्र

यह कांग्रेस की कुटिल चाल

भाजपा ने कहा कि उसको प्रभावित करने के लिए मीडिया में सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) का लेन-देन का झूठा वीडियो वायरल (Video Viral) किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. कांग्रेस (Congress) की इस कुटिल चाल को राजस्थान की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

पढ़ें- सौम्या गुर्जर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पति ने कर ली 20 करोड़ की डील...Video Viral

बीवीजी ने किया वीडियो का खंडन

प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि इस संबंध में बीवीजी कंपनी (BVG Company) के जयपुर हेड ओंकार सप्रे ने एक वीडियो जारी करते हुए लेन-देन की वीडियो का खंडन किया है.

rajaram gurjar video viral, Rajasthan BJP
बीवीजी ने किया वायरल वीडियो का खंडन

भाजपा ने जारी किया बीवीजी कंपनी का बयान

कंपनी के लेटर हेड पर जारी बयान को बीजेपी ने मीडिया तक पहुंचाया, जिसमें बीवीजी कंपनी ने वायरल वीडियो को निराधार बताया. साथ ही उसमें जो चर्चा हो रही थी वह कंपनी के सीएसआर फंड के तहत प्रताप गौरव केंद्र को दिए जाने वाले सहयोग की चर्चा होना बताया. खास बात यह है कि यह तमाम सफाई शुक्रवार देर रात जारी की गई और वह भी कंपनी की ओर से नहीं बल्कि भाजपा की ओर से.

पढ़ें- बीवीजी ने किया वायरल वीडियो का खंडन, सांसद रामचरण भी बचाव में उतरे...राजाराम गुर्जर ने दर्ज कराई एफआईआर

कानूनी फैसले को प्रभावित करने के लिए वायरल किया गया वीडियो

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने भी सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के वायरल वीडियो मामले पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने लिखा कि- 'मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन का मामला सब जुडिशियस है. ऐसे में यह वीडियो कानूनी फैसले को प्रभावित करने के लिए वायरल किया गया है. वीडियो में अर्ध सत्य दिखाया गया है. किस मंशा से यह लोग बैठे और उसको दूसरे नजरिए से वीडियो में काट छांट के बिंदु सामने आए हैं. इस वीडियो में कई बातें स्पष्ट नहीं है और किसी फैसले पर पहुंचना गलत होगा. RSS त्याग, तपस्या, निस्वार्थ देश भक्ति के जीवन का पर्याय है. ऐसे में देशभक्त संगठन को बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश है जो सफल नहीं होगी.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर (Greater Nagar Nigam) निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) के बीवीजी कंपनी (BVG Company) के भुगतान को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे षड्यंत्र करार दिया. साथ ही इसके पक्ष में संबंधित कंपनी बीवीजी के प्रतिनिधि ओंकार सप्रे का बयान भाजपा की ओर से जारी करवाया गया.

पढ़ें- Video Viral होने के बाद ACB के रडार पर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर का पति राजाराम गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेताओं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को जिस अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया है, उसके खिलाफ महापौर ने कोर्ट में याचिका दायर की है. उसका कोर्ट में शुक्रवार को फैसला आने वाला है.

भाजपा ने बताया षड्यंत्र

यह कांग्रेस की कुटिल चाल

भाजपा ने कहा कि उसको प्रभावित करने के लिए मीडिया में सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) का लेन-देन का झूठा वीडियो वायरल (Video Viral) किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. कांग्रेस (Congress) की इस कुटिल चाल को राजस्थान की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

पढ़ें- सौम्या गुर्जर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पति ने कर ली 20 करोड़ की डील...Video Viral

बीवीजी ने किया वीडियो का खंडन

प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि इस संबंध में बीवीजी कंपनी (BVG Company) के जयपुर हेड ओंकार सप्रे ने एक वीडियो जारी करते हुए लेन-देन की वीडियो का खंडन किया है.

rajaram gurjar video viral, Rajasthan BJP
बीवीजी ने किया वायरल वीडियो का खंडन

भाजपा ने जारी किया बीवीजी कंपनी का बयान

कंपनी के लेटर हेड पर जारी बयान को बीजेपी ने मीडिया तक पहुंचाया, जिसमें बीवीजी कंपनी ने वायरल वीडियो को निराधार बताया. साथ ही उसमें जो चर्चा हो रही थी वह कंपनी के सीएसआर फंड के तहत प्रताप गौरव केंद्र को दिए जाने वाले सहयोग की चर्चा होना बताया. खास बात यह है कि यह तमाम सफाई शुक्रवार देर रात जारी की गई और वह भी कंपनी की ओर से नहीं बल्कि भाजपा की ओर से.

पढ़ें- बीवीजी ने किया वायरल वीडियो का खंडन, सांसद रामचरण भी बचाव में उतरे...राजाराम गुर्जर ने दर्ज कराई एफआईआर

कानूनी फैसले को प्रभावित करने के लिए वायरल किया गया वीडियो

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने भी सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के वायरल वीडियो मामले पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने लिखा कि- 'मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन का मामला सब जुडिशियस है. ऐसे में यह वीडियो कानूनी फैसले को प्रभावित करने के लिए वायरल किया गया है. वीडियो में अर्ध सत्य दिखाया गया है. किस मंशा से यह लोग बैठे और उसको दूसरे नजरिए से वीडियो में काट छांट के बिंदु सामने आए हैं. इस वीडियो में कई बातें स्पष्ट नहीं है और किसी फैसले पर पहुंचना गलत होगा. RSS त्याग, तपस्या, निस्वार्थ देश भक्ति के जीवन का पर्याय है. ऐसे में देशभक्त संगठन को बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश है जो सफल नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.