जयपुर. प्रदेश में 4 जिलों में होने वाले पंचायत राज चुनाव के चलते राजस्थान भाजपा का 15 दिसंबर को जयपुर में होने वाला राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन अब अटकता नजर आ रहा है. गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार के खिलाफ भाजपा यह विरोध-प्रदर्शन करने वाली थी. इसमें 2 लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया था. अब यह विरोध प्रदर्शन कब होगा इसका निर्णय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) में लिया जाएगा.
दरअसल, प्रदेश में कोटा, बारां, करौली और गंगानगर जिले में पंचायती राज चुनाव (Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान हाल ही में हुआ है. यह चुनाव (Panchayat Election in Rajasthan) तीन चरणों में होंगे, जिसमें पहला चरण 12 दिसंबर, दूसरा चरण 15 दिसंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 8 दिसंबर को होगा.
15 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के कारण ही प्रदेश भाजपा (Rajasthan BJP) ने अपना पूर्व निर्धारित विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में बदलाव करने का मानस बनाया है. हालांकि, अब यह विरोध प्रदर्शन (Protest) किस तारीख को होगा इसका निर्णय 4 और 5 दिसंबर को होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) में लिया जाएगा.