जयपुर. जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर आए बयान पर सियासी उबाल जारी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की नजरों में कश्मीर में हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार हो और वह परिवार चुप रहे तो हिंदू है और यदि विरोध करें तो हिंदुत्ववादी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने बयान पर देश से माफी मांगना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश में मोदी सरकार में हिंदू गर्व के साथ जी रहा है. अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ मुखर होकर बोलता है लेकिन यह सब कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आता. यही कारण है कि भारत की आत्मा, पहचान, संस्कृति और आध्यात्मिक शक्ति को डिवाइड करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं जो उचित नहीं है.
शर्मा ने कहा राहुल गांधी (BJP State Spokesperson Ramlal Sharma on rahul gandhi) ने जो कुछ बोला उसकी स्क्रिप्ट किसने लिख कर दी यह सोचनीय विषय है क्योंकि जिस प्रकार व्यक्ति और व्यक्तित्व एक है. इंसान और इंसानियत एक दूसरे से जुड़े हैं. उसी प्रकार हिंदू और हिंदुत्व भी एक ही है एक जीवन शैली है और एक जीवन पद्धति है. शर्मा ने कहा कि कश्मीर में रहकर शरणार्थी बनकर इस देश में जो रह रहा है और विरोध नहीं कर रहा ,अपनी न्याय की मांग नहीं उठा रहा, वो भी राहुल गांधी की नजरों में हिंदू है और जो इसका विरोध करें वो हिंदुत्ववादी बन जाता है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जयपुर में आकर आतंकवादी बम ब्लास्ट करके चले जाए और कोई प्रतिक्रिया ना दें तो वो हिंदू है लेकिन यदि कोई इसके खिलाफ बोले तो वो हिंदुत्ववादी हो जाता है. रामलाल शर्मा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राहुल गांधी के बयान पर जुबानी हमला बोला और यह तक कह दिया इस प्रकार हिंदुत्व की व्याख्या करने वाले राहुल गांधी के गुरु आखिरकार कौन हैं, यह समझ के परे है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर निशाना साधा (Rajasthan BJP on Mahangai Hatao Rally) है.