जयपुर. राजस्थान में पिछले 6 महीनों से पटवारियों को मूल पदस्थापना के अलावा अन्य ग्राम पंचायतों के चार्ज भी दिए गए हैं. लेकिन आलम यह है कि पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज वाले गांव में कोई काम नहीं किया और उन गांवों का बस्ता तहसील में जमा करवा दिया. इन गांवों में किसान के काम नहीं हो पा रहे. जिसको लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वे इस ओर ध्यान दें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 6 माह में राजस्थान में यह हालत बने हुए हैं कि किसानों को जमाबंदी चाहिए तो जमाबंदी नहीं मिल रही है. यदि प्राकृतिक आपदा आ जाए तो उनकी गिरदावरी होने का काम भी नहीं हो पाएगा.
रामलाल शर्मा ने सरकार से किसानों के हित में तत्काल पटवारियो की हड़ताल का समाधान करने की मांग की. शर्मा ने कहा कि सरकार को पटवारियों के संघ के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और उनकी मांगों को मानना चाहिए.