ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, आमेर और जालसू पंचायत समिति को ईसरदा बांध परियोजना में शामिल करने की मांग - jaipur news

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ईसरदा बांध परियोजना में आमेर और जालसू पंचायत समिति को भी शामिल करने की मांग की है. पूनिया ने कहा कि आमेर एवं जालसू के अधिकांश गांवों का भूजल स्तर काफी नीचे है.

satish poonia letter,  Israda Dam Project
सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 23, 2021, 7:13 PM IST

जयपुर. ईसरदा बांध परियोजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित योजना में आमेर विधानसक्षा क्षेत्र को सम्मिलित किये जाने के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आमेर और जालसू पंचायत समिति को भी शामिल करने का आग्रह किया है.

पढे़ं: राजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कहा "बजट घोषणा 2021 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 178 के अनुसार ईसरदा बांध परियोजना के द्वितीय चरण में जयपुर जिले की चाकसू, बस्सी, कोटपूतली, चौमू, जमवारामगढ़, विराटनगर एवं शाहपुरा तहसील को ही शामिल किया गया है और डीपीआर बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. लेकिन यह अत्यन्त दुभाग्यपूर्ण है कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतया छोड़ दिया गया है. चूंकि इस परियोजना में जयपुर जिले के 1394 गांव, 7 ब्लॉक एवं 7 कस्बे शामिल किये गये हैं और यह परियोजना आमेर विधानसभा क्षेत्र से ही होकर गुजरेगी.

satish poonia letter,  Israda Dam Project
सतीश पूनिया का पत्र

पूनिया ने गहलोत से विशेष अनुरोध किया "आमेर एवं जालसू पंचायत समिति के अधिकांश गांवों का भूजल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है. आमेर विधानसभा क्षेत्र की जनता आपसे करबद्व प्रार्थना करती है कि आमेर एवं जालसू पंचायत समिति को भी इस परियोजना से जोड़कर न्यायोचित कार्यवाही कराये जाने का श्रम करें, जिससे यहां के स्थानीय निवासियों के विकट पेयजल संकट का समाधान किया जा सके.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के दौरे पर रहे. पूनिया ने लगातार दूसरे दिन क्षेत्र के चंदवाजी और अचरोल में स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए.

जयपुर. ईसरदा बांध परियोजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित योजना में आमेर विधानसक्षा क्षेत्र को सम्मिलित किये जाने के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आमेर और जालसू पंचायत समिति को भी शामिल करने का आग्रह किया है.

पढे़ं: राजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कहा "बजट घोषणा 2021 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 178 के अनुसार ईसरदा बांध परियोजना के द्वितीय चरण में जयपुर जिले की चाकसू, बस्सी, कोटपूतली, चौमू, जमवारामगढ़, विराटनगर एवं शाहपुरा तहसील को ही शामिल किया गया है और डीपीआर बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. लेकिन यह अत्यन्त दुभाग्यपूर्ण है कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतया छोड़ दिया गया है. चूंकि इस परियोजना में जयपुर जिले के 1394 गांव, 7 ब्लॉक एवं 7 कस्बे शामिल किये गये हैं और यह परियोजना आमेर विधानसभा क्षेत्र से ही होकर गुजरेगी.

satish poonia letter,  Israda Dam Project
सतीश पूनिया का पत्र

पूनिया ने गहलोत से विशेष अनुरोध किया "आमेर एवं जालसू पंचायत समिति के अधिकांश गांवों का भूजल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है. आमेर विधानसभा क्षेत्र की जनता आपसे करबद्व प्रार्थना करती है कि आमेर एवं जालसू पंचायत समिति को भी इस परियोजना से जोड़कर न्यायोचित कार्यवाही कराये जाने का श्रम करें, जिससे यहां के स्थानीय निवासियों के विकट पेयजल संकट का समाधान किया जा सके.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के दौरे पर रहे. पूनिया ने लगातार दूसरे दिन क्षेत्र के चंदवाजी और अचरोल में स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.