जयपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित भाजपा से जुड़े कई आला नेता और पदाधिकारियों ने स्वर्गीय प्रणब दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रणब दा की याद में भाजपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन भी रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रणब दा का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा बतौर वित्त मंत्री और विदेश मंत्री उनके कामकाज को यह देश सदैव याद रखेगा. वहीं, राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने जिस तरह लोकतांत्रिक संसदीय परंपराओं को रखा वो भी सदैव याद रखा जाएगा.
पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुआ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर
पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और अलका गुर्जर के साथ ही प्रवक्ता रामलाल शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश सचिव श्रवण बगड़ी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, वरिष्ठ नेता मनीष पारीक और युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.