ETV Bharat / city

जनवरी में होगा प्रदेश भाजपा संगठन का विस्तार, नए साल में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी मिलने की आस - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नए साल के पहले महीने में राजस्थान बीजेपी में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक संगठन संरचना और नियुक्तियों का दौर शुरू हो जाएगा. संगठन में पद की चाहत रखने वाले कार्यकर्ताओं के लिए 2021 उनकी मुराद पूरी करने वाला साबित होगा. जनवरी में प्रदेश भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चे जिसमें महिला, युवा, किसान, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग नई टीम की घोषणा हो जाएगी.

appointments in BJP cells, expansion of Rajasthan BJP organization
जनवरी माह रहेगा प्रदेश भाजपा संगठन विस्तार के नाम
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:14 PM IST

जयपुर. साल 2021 का पहला महीना प्रदेश भाजपा संगठन के विस्तार और मजबूती वाला रहने की उम्मीद है. नए साल के पहले माह में प्रदेश भाजपा में प्रदेश से लेकर बूथ तक संगठन संरचना और नियुक्तियों का दौर पूरा कर लिया जाएगा. खास बात यह भी है कि इसी महीने पद की चाहत रखने वाले प्रदेश भाजपा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं की चाहत पूरी होने वाली है.

जनवरी माह रहेगा प्रदेश भाजपा संगठन विस्तार के नाम

2021 अपने साथ भाजपा के कौन सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मुराद पूरी करने वाला है, जो संगठन ने पद की चाहत रखते थे. जनवरी में प्रदेश भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चे जिसमें महिला, युवा, किसान, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग नई टीम की घोषणा हो जाएगी. ना केवल प्रदेश की टीम, बल्कि कार्यकारिणी के साथ ही जिलों के अध्यक्षों और मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की भी घोषणा होनी है. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने जनवरी के पहले सप्ताह में पदाधिकारियों की और 15 जनवरी तक कार्यकारिणी की घोषणा करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश भाजपा की कार्य समिति के सदस्यों की घोषणा भी संभवत जनवरी माह में ही हो जाएगी.

पढ़ें- 'दौड़ेगा भारत, कोरोनामुक्त भारत' मैराथन का होगा वर्चुअल आयोजन, स्पीकर बिरला ने जारी किया पोस्टर

इसके अलावा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने यह भी तय किया है कि सालों से निर्जीव पड़े 16 प्रकोष्ठ और 23 विभागों को फिर सक्रिय के जाएगा और इन्हें सक्रिय करने के लिए इसी माह मतलब जनवरी में इसके प्रदेश संयोजक और सह संयोजक के साथ सदस्यों की भी घोषणा होगी और फिर यह प्रदेश संयोजक अपने नीचे जिलो में संयोजक नियुक्त करेंगे. ये प्रकोष्ठ हर क्षेत्र और विभागों से जुड़े हैं, जिसमें कम से कम 400 से 500 कार्यकर्ताओं को पद देकर संतुष्ट किया जा सकेगा. भाजपा में प्रमुख प्रकोष्ठ और विभाग इस प्रकार हैं.

ये हैं 16 प्रकोष्ठ

जनवरी माह में प्रदेश भाजपा में विधि, बुद्धिजीवी, व्यवसायिक, आर्थिक, चिकित्सा, शिक्षक, सहकारिता, पूर्व सैनिक, सांस्कृतिक, व्यापार, बुनकर, पशुपालन/घुमंतू, प्रवासी, नगर निकाय, पंचायत राज और खेल प्रकोष्ठ में एक संयोजक, एक सह संयोजक और सदस्यों की घोषणा होगी. प्रदेश स्तर पर प्रकोष्ठ में 9 सदस्य बनाए जाएंगे, जबकि जिला स्तर पर सदस्यों की संख्या 7 और मंडल स्तर पर इन प्रकोष्ठ में सदस्यों की संख्या 5 होगी.

ये है विभाग

इसी तरह भाजपा 23 विभागों को भी वापस सक्रिय करेगी और इसमें नियुक्ति भी करेगी. इन विभागों में जिला कार्यालय निर्माण व रखरखाव विभाग, ग्रंथालय अध्ययन कक्ष विभाग, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण, महा संपर्क अभियान प्रशिक्षण, सुशासन पॉलिसी, रिसर्च विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, पॉलिटिकल फीडबैक विभाग, डॉक्यूमेंटेशन विभाग, आपदा राहत सहयोग विभाग, प्रशासनिक विभाग, प्रचार साहित्य निर्माण विभाग, चुनाव प्रबंधन विभाग, चुनाव आयोग समन्वय विभाग, कानूनी विधिक कार्य विभाग, पार्टी पत्रिका प्रकाशन विभाग, सोशल मीडिया विभाग, आजीवन सहयोग निधि विभाग, आईटी सेल और एफबी पेज विभाग, पर्यावरण विभाग प्रमुख हैं. इनमें एक संयोजक, एक सह संयोजक के साथ कुछ सदस्य भी बनाए जाएंगे, जिनकी नियुक्ति होगी.

हजारों कार्यकर्तोंओं को मिलेगी जिम्मेदारी और पद

जनवरी माह में माना जा रहा है कि भाजपा संगठन की संरचना का काम लगभग पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों में नियुक्तियों के जरिए हजारों कार्यकर्ता और नेताओं को संगठन में पद मिल सकेगा. इससे इन कार्यकर्ताओं को नए साल का तोहफा संगठन में पद के जरिए मिलेगा. वहीं नए साल के पहले माह में प्रदेश भाजपा की नई टीम पूरी मजबूती और सम्पूर्ण ताकत के साथ पार्टी की मजबूती में जुटे सकेगी.

जयपुर. साल 2021 का पहला महीना प्रदेश भाजपा संगठन के विस्तार और मजबूती वाला रहने की उम्मीद है. नए साल के पहले माह में प्रदेश भाजपा में प्रदेश से लेकर बूथ तक संगठन संरचना और नियुक्तियों का दौर पूरा कर लिया जाएगा. खास बात यह भी है कि इसी महीने पद की चाहत रखने वाले प्रदेश भाजपा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं की चाहत पूरी होने वाली है.

जनवरी माह रहेगा प्रदेश भाजपा संगठन विस्तार के नाम

2021 अपने साथ भाजपा के कौन सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मुराद पूरी करने वाला है, जो संगठन ने पद की चाहत रखते थे. जनवरी में प्रदेश भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चे जिसमें महिला, युवा, किसान, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग नई टीम की घोषणा हो जाएगी. ना केवल प्रदेश की टीम, बल्कि कार्यकारिणी के साथ ही जिलों के अध्यक्षों और मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की भी घोषणा होनी है. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने जनवरी के पहले सप्ताह में पदाधिकारियों की और 15 जनवरी तक कार्यकारिणी की घोषणा करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश भाजपा की कार्य समिति के सदस्यों की घोषणा भी संभवत जनवरी माह में ही हो जाएगी.

पढ़ें- 'दौड़ेगा भारत, कोरोनामुक्त भारत' मैराथन का होगा वर्चुअल आयोजन, स्पीकर बिरला ने जारी किया पोस्टर

इसके अलावा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने यह भी तय किया है कि सालों से निर्जीव पड़े 16 प्रकोष्ठ और 23 विभागों को फिर सक्रिय के जाएगा और इन्हें सक्रिय करने के लिए इसी माह मतलब जनवरी में इसके प्रदेश संयोजक और सह संयोजक के साथ सदस्यों की भी घोषणा होगी और फिर यह प्रदेश संयोजक अपने नीचे जिलो में संयोजक नियुक्त करेंगे. ये प्रकोष्ठ हर क्षेत्र और विभागों से जुड़े हैं, जिसमें कम से कम 400 से 500 कार्यकर्ताओं को पद देकर संतुष्ट किया जा सकेगा. भाजपा में प्रमुख प्रकोष्ठ और विभाग इस प्रकार हैं.

ये हैं 16 प्रकोष्ठ

जनवरी माह में प्रदेश भाजपा में विधि, बुद्धिजीवी, व्यवसायिक, आर्थिक, चिकित्सा, शिक्षक, सहकारिता, पूर्व सैनिक, सांस्कृतिक, व्यापार, बुनकर, पशुपालन/घुमंतू, प्रवासी, नगर निकाय, पंचायत राज और खेल प्रकोष्ठ में एक संयोजक, एक सह संयोजक और सदस्यों की घोषणा होगी. प्रदेश स्तर पर प्रकोष्ठ में 9 सदस्य बनाए जाएंगे, जबकि जिला स्तर पर सदस्यों की संख्या 7 और मंडल स्तर पर इन प्रकोष्ठ में सदस्यों की संख्या 5 होगी.

ये है विभाग

इसी तरह भाजपा 23 विभागों को भी वापस सक्रिय करेगी और इसमें नियुक्ति भी करेगी. इन विभागों में जिला कार्यालय निर्माण व रखरखाव विभाग, ग्रंथालय अध्ययन कक्ष विभाग, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण, महा संपर्क अभियान प्रशिक्षण, सुशासन पॉलिसी, रिसर्च विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, पॉलिटिकल फीडबैक विभाग, डॉक्यूमेंटेशन विभाग, आपदा राहत सहयोग विभाग, प्रशासनिक विभाग, प्रचार साहित्य निर्माण विभाग, चुनाव प्रबंधन विभाग, चुनाव आयोग समन्वय विभाग, कानूनी विधिक कार्य विभाग, पार्टी पत्रिका प्रकाशन विभाग, सोशल मीडिया विभाग, आजीवन सहयोग निधि विभाग, आईटी सेल और एफबी पेज विभाग, पर्यावरण विभाग प्रमुख हैं. इनमें एक संयोजक, एक सह संयोजक के साथ कुछ सदस्य भी बनाए जाएंगे, जिनकी नियुक्ति होगी.

हजारों कार्यकर्तोंओं को मिलेगी जिम्मेदारी और पद

जनवरी माह में माना जा रहा है कि भाजपा संगठन की संरचना का काम लगभग पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों में नियुक्तियों के जरिए हजारों कार्यकर्ता और नेताओं को संगठन में पद मिल सकेगा. इससे इन कार्यकर्ताओं को नए साल का तोहफा संगठन में पद के जरिए मिलेगा. वहीं नए साल के पहले माह में प्रदेश भाजपा की नई टीम पूरी मजबूती और सम्पूर्ण ताकत के साथ पार्टी की मजबूती में जुटे सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.