ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा में भूचाल, वसुंधरा समर्थक रोहिताश शर्मा को थमाया नोटिस

भाजपा ने वसुंधरा राजे के समर्थक पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा को पार्टी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के लिए नोटिस दिया है. रोहिताश शर्मा को 15 दिन के अंदर अपना जवाब प्रदेश अध्यक्ष को देने को कहा है.

rohitash sharma, bjp notice to rohitash sharma
रोहिताश शर्मा को नोटिस
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा में सियासी उठापटक के बीच अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं पर प्रदेश संगठन ने अनुशासन का डंडा चलाना शुरु कर दिया है. राजे समर्थक पूर्व विधायक और मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर विवादित बयान पर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है.

पढ़ें: शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से भेजे गए नोटिस में रोहिताश शर्मा के 1 जून को दिए उस बयान का हवाला दिया गया है. जिसमें उन्होंने राजस्थान भाजपा के नेताओं द्वारा दफ्तर से पार्टी चलाए जाने का जिक्र किया था और राजस्थान में विपक्ष के रूप में भाजपा की हालत कमजोर बताते हुए उसकी तुलना केंद्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस से की थी. रोहिताश शर्मा ने कहा था कि केंद्र में हमारे मंत्री, नेता भी अब अपने क्षेत्र तक सीमित रह गए हैं. पूरे राजस्थान की कोई सुध लेने वाला नहीं है. अभी प्रदेश स्तर पर कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसे पूरे राजस्थान की जानकारी हो. इससे भाजपा को नुकसान हो रहा है.

rohitash sharma, bjp notice to rohitash sharma
रोहिताश शर्मा को भाजपा का नोटिस

15 दिन में मांगा जवाब

नोटिस में यह भी लिखा गया कि रोहिताश शर्मा ने कई अनर्गल आरोप संघ, भाजपा संगठन पर सार्वजनिक रूप से लगाए हैं जो तथ्यों से परे थे. शर्मा पर प्रदेश पदाधिकारियों के लिए अपशब्द और गाली का प्रयोग करने के भी आरोप लगाए गए हैं. उनके बयानों को भाजपा संगठन को क्षति पहुंचाने वाला बताया गया है. रोहिताश शर्मा को 15 दिनों के भीतर अपना जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है.

साथ ही शर्मा के स्पष्टीकरण नहीं देने पर मामला अनुशासन समिति को भेजने की भी बात नोटिस में कही गई है. गौरतलब है कि पूर्व में रोहिताश शर्मा ने वसुंधरा राजे के समर्थन में भी कई बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा वसुंधरा राजे ही हैं. लेकिन उस बयान का जिक्र नोटिस में नहीं है.

जयपुर. राजस्थान भाजपा में सियासी उठापटक के बीच अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं पर प्रदेश संगठन ने अनुशासन का डंडा चलाना शुरु कर दिया है. राजे समर्थक पूर्व विधायक और मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर विवादित बयान पर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है.

पढ़ें: शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से भेजे गए नोटिस में रोहिताश शर्मा के 1 जून को दिए उस बयान का हवाला दिया गया है. जिसमें उन्होंने राजस्थान भाजपा के नेताओं द्वारा दफ्तर से पार्टी चलाए जाने का जिक्र किया था और राजस्थान में विपक्ष के रूप में भाजपा की हालत कमजोर बताते हुए उसकी तुलना केंद्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस से की थी. रोहिताश शर्मा ने कहा था कि केंद्र में हमारे मंत्री, नेता भी अब अपने क्षेत्र तक सीमित रह गए हैं. पूरे राजस्थान की कोई सुध लेने वाला नहीं है. अभी प्रदेश स्तर पर कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसे पूरे राजस्थान की जानकारी हो. इससे भाजपा को नुकसान हो रहा है.

rohitash sharma, bjp notice to rohitash sharma
रोहिताश शर्मा को भाजपा का नोटिस

15 दिन में मांगा जवाब

नोटिस में यह भी लिखा गया कि रोहिताश शर्मा ने कई अनर्गल आरोप संघ, भाजपा संगठन पर सार्वजनिक रूप से लगाए हैं जो तथ्यों से परे थे. शर्मा पर प्रदेश पदाधिकारियों के लिए अपशब्द और गाली का प्रयोग करने के भी आरोप लगाए गए हैं. उनके बयानों को भाजपा संगठन को क्षति पहुंचाने वाला बताया गया है. रोहिताश शर्मा को 15 दिनों के भीतर अपना जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है.

साथ ही शर्मा के स्पष्टीकरण नहीं देने पर मामला अनुशासन समिति को भेजने की भी बात नोटिस में कही गई है. गौरतलब है कि पूर्व में रोहिताश शर्मा ने वसुंधरा राजे के समर्थन में भी कई बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा वसुंधरा राजे ही हैं. लेकिन उस बयान का जिक्र नोटिस में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.