जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी नई टीम का ऐलान किया है. प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के साथ अनुशासन समिति में भी नए चेहरों को जगह मिली है. पूनिया की प्रदेश टीम में पुराने चेहरे के नाम पर महज गिने-चुने पदाधिकारी ही रहे हैं.
वहीं नई टीम में 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 9 प्रदेश मंत्री, 4 महामंत्री, एक मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष और एक कार्यालय मंत्री की घोषणा की है. तो वहीं पुरानी टीम से भजनलाल शर्मा को यथावत प्रदेश महामंत्री बनाया गया. साथ ही मुकेश दाधीच का प्रमोशन हुआ है, जिन्हें प्रदेश मंत्री से प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान मिली है. साथ ही रामकुमार भूतड़ा यथावत फिर प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की पहली महिला स्पीकर सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव
नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि, देश भर में मंडल से लेकर प्रदेश तक अपेक्षाकृत आयु सीमा को कम करते हुए नए लोगों को अवसर देना और उसी लिहाज से कोशिश की है कि, एक अच्छी सोशल इंजीनियरिंग और अनुभव का मिश्रण हो. उसको ध्यान में रखते हुए नई टीम बनाई गई है. साथ ही पार्टी के काम मे अनुशासन समिति का एक विशेष महत्व है उसका भी गठन किया गया है.
इसके अलावा आने वाले दिनों में पार्टी की अहम इकाई मोर्चे को लेकर भी मंथन हो रहा है. लेकिन उसके आगे पार्टी के प्रकोष्ट, प्रकल्प और विभाग इनकी अपनी एक अहमियत है. जो अलग अलग फील्ड में वो काम करते है उसकी भी चर्चा चल रही है. निकट भविष्य में उसकी भी घोषणा कर दी जाएगी.