ETV Bharat / city

नींद में सोई गहलोत सरकार को जगाएंगे, 24 को प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शनः BJP अल्पसंख्यक मोर्चा - BJP अल्पसंख्यक मोर्चा

गहलोत सरकार पर राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने बताया कि मौजूदा सरकार केवल अपनी सत्ता बचाए रखने की लड़ाई में ही व्यस्त है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे अल्पसंख्यक समाज से किए गए थे वे अब तक अधूरे हैं.

Political News Of Rajasthan, राजस्थान बीजेपी समाचार
राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि पिछले ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से किए गए कोई भी वादे अब तक पूरे नहीं हुए. मोर्चे ने आगामी 24 जून को इस मामले में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और मंडलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.

मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने बताया कि मौजूदा सरकार केवल अपनी सत्ता बचाए रखने की लड़ाई में ही व्यस्त है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे अल्पसंख्यक समाज से किए गए थे वे अब तक अधूरे हैं, जिससे समाज में काफी रोष है. खान ने बताया कि इस मसले पर नींद में सोई गहलोत सरकार को जगाने के लिए मोर्चा 24 जून को पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा.

राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट को AICC में महासचिव पद का ऑफर, लेकिन इसमें भी गहलोत की रजामंदी का इंतजार

विरोध प्रदर्शन के लिए संभाग स्तर पर बनाए प्रभारी

अल्पसंख्यक मोर्चे ने विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम के लिए सभी 7 संभागों में प्रभारी भी लगाए हैं. अजमेर संभाग में इकराम रशीद कुरैशी, कोटा में हमीद खान मेवाती, जोधपुर में जीवन खान, उदयपुर में मुंसिफ अली, बीकानेर में रमजान अली चोबदार, जयपुर फरहान अहमद कुरैशी और भरतपुर में अयूब खान को प्रभारी लगाया गया है.

जयपुर. राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि पिछले ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से किए गए कोई भी वादे अब तक पूरे नहीं हुए. मोर्चे ने आगामी 24 जून को इस मामले में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और मंडलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.

मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने बताया कि मौजूदा सरकार केवल अपनी सत्ता बचाए रखने की लड़ाई में ही व्यस्त है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे अल्पसंख्यक समाज से किए गए थे वे अब तक अधूरे हैं, जिससे समाज में काफी रोष है. खान ने बताया कि इस मसले पर नींद में सोई गहलोत सरकार को जगाने के लिए मोर्चा 24 जून को पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा.

राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट को AICC में महासचिव पद का ऑफर, लेकिन इसमें भी गहलोत की रजामंदी का इंतजार

विरोध प्रदर्शन के लिए संभाग स्तर पर बनाए प्रभारी

अल्पसंख्यक मोर्चे ने विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम के लिए सभी 7 संभागों में प्रभारी भी लगाए हैं. अजमेर संभाग में इकराम रशीद कुरैशी, कोटा में हमीद खान मेवाती, जोधपुर में जीवन खान, उदयपुर में मुंसिफ अली, बीकानेर में रमजान अली चोबदार, जयपुर फरहान अहमद कुरैशी और भरतपुर में अयूब खान को प्रभारी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.