जयपुर. देश में कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही के बीच सियासी संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. वैक्सीन को विदेशों में भेजने के मामले में अब तक कांग्रेस पोस्टर और ट्विटर के जरिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही थी. वहीं अब भाजपा ने इस महामारी के दौर में कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर #CongressToolkitExposed चला रखा है.
पढ़ें: Exclusive: सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक
पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कुछ नेताओं ने कथित रूप से इस महामारी के दौरान कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को दिए गए निर्देशों से जुड़े ऐसे ही टूलकिट को एक्सपोज करने का दावा किया है और उसके लिए ट्विटर पर ना केवल भाजपा के राष्ट्रीय नेता बल्कि प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता भी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहें हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ ही प्रदेश भाजपा से जुड़े सभी बड़े नेताओं ने ट्विटर पर कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कटाक्ष किया है.
-
कांग्रेस कोरोना संकट काल में लोगों की सहायता करने की बजाय नकारात्मक राजनीति के द्वारा मनोबल गिराने एवं लोकतांत्रिक सरकार को बदनाम करके भारत की साख को कमजोर करने में लगी हुई है। उसका लक्ष्य लाशों पर राजनीति करके सत्ता पाना है, पर जनता सब जानती है।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/Qbm6Kf8XUu
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस कोरोना संकट काल में लोगों की सहायता करने की बजाय नकारात्मक राजनीति के द्वारा मनोबल गिराने एवं लोकतांत्रिक सरकार को बदनाम करके भारत की साख को कमजोर करने में लगी हुई है। उसका लक्ष्य लाशों पर राजनीति करके सत्ता पाना है, पर जनता सब जानती है।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/Qbm6Kf8XUu
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 18, 2021कांग्रेस कोरोना संकट काल में लोगों की सहायता करने की बजाय नकारात्मक राजनीति के द्वारा मनोबल गिराने एवं लोकतांत्रिक सरकार को बदनाम करके भारत की साख को कमजोर करने में लगी हुई है। उसका लक्ष्य लाशों पर राजनीति करके सत्ता पाना है, पर जनता सब जानती है।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/Qbm6Kf8XUu
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 18, 2021
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा "कांग्रेस कोरोना काल में लोगों की सहायता करने के बजाय नकारात्मक राजनीति के द्वारा मनोबल गिराने और लोकतांत्रिक सरकार को बदनाम करके भारत की साख को कमजोर करने में लगी हुई है. उसका लक्ष्य लाशों पर राजनीति करके सत्ता पाना है पर जनता सब जानती है #CongressToolkitExposed"
-
कांग्रेस टूलकिट के सहारे मोदी सरकार और देश की छवि को धूमिल कर राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति में लगी है। अच्छा होता, कांग्रेस कोरोना की इस विपत्ति के समय में टूलकिट का उपयोग आमजन को जागरूक करने के लिए करती, ना कि भ्रम फैलाकर लोगों के बीच दहशत फैलाती।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/W4GHTU9QkG
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस टूलकिट के सहारे मोदी सरकार और देश की छवि को धूमिल कर राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति में लगी है। अच्छा होता, कांग्रेस कोरोना की इस विपत्ति के समय में टूलकिट का उपयोग आमजन को जागरूक करने के लिए करती, ना कि भ्रम फैलाकर लोगों के बीच दहशत फैलाती।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/W4GHTU9QkG
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 18, 2021कांग्रेस टूलकिट के सहारे मोदी सरकार और देश की छवि को धूमिल कर राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति में लगी है। अच्छा होता, कांग्रेस कोरोना की इस विपत्ति के समय में टूलकिट का उपयोग आमजन को जागरूक करने के लिए करती, ना कि भ्रम फैलाकर लोगों के बीच दहशत फैलाती।#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/W4GHTU9QkG
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 18, 2021
वही प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर लिखा "कांग्रेस पार्टी का सुनियोजित साजिश के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ नफरत भरा माहौल बनाना, देशवासियों के बीच झूठ की महामारी फैलाने का पर्दाफाश हो चुका है. कोरोना महामारी की आपदा को भी अवसर में बदलकर टूलकिट का सहारा ले रही कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है. #CongressToolkitExposed"
भाजपा नेताओं का यह भी दावा है कि ट्विटर पर इस हैशटैग अभियान में काफी लोग जुड़े हैं और यह ट्रेंड भी कर रहा है.