ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग: कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड का BJP ने निकाला यह तोड़, पूनिया-कटारिया ने कहा-कांग्रेस का हिंदुत्व से कोई वास्ता नहीं

गुलाबचंद काटरिया के महाराणा प्रताप और राम के बयान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस उपचुनाव (Rajasthan by election) में बीजेपी को घेरने की रणनीति बना रही है. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड उपचुनाव में सफल नहीं होगा.

Rajasthan BJP, Jaipur news
राजस्थान बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 4:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर सीट के उपचुनाव (Vallabhnagar seat by-elections) में कांग्रेस महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम से जुड़े नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान को आधार बनाकर भाजपा को घेरेगी. वहीं भाजपा नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस को हिंदुत्व से ही कोई मतलब नहीं. ऐसे में सॉफ्ट हिंदुत्व का कांग्रेस का कार्ड उपचुनाव में सफल नहीं होगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने हाल ही में मीडिया में बयान दिया था कि उदयपुर संभाग की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कटारिया के भगवान श्री राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से जुड़े विवादित बयान को मुद्दा बनाया जाएगा.

राजस्थान बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Katariya) कहते हैं कि जिस कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट में ही राम और रामसेतु को काल्पनिक बताकर हलफनामा दे दिया, उस पार्टी और उसके नेताओं का हिंदुत्व से क्या लेना-देना. पूनिया ने तो यह भी कहा कि हिंदुत्व को लेकर बीजेपी को किसी कांग्रेस नेता से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भाजपा भगवान राम और महापुरुषों में विश्वास और श्रद्धा रखती है.

जिनकी नजरों में अकबर महान, वो क्या देंगे हमें प्रमाण पत्र : पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भगवान राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में क्या धारणा है. वह जगजाहिर है. उनकी नजर में अकबर महान थे और राम को तो कांग्रेस ने काल्पनिक पात्र ही बता दिया था. पूनिया ने कहा बात भले ही पुरानी है लेकिन वह खत्म नहीं हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रकार के मुद्दों से भाजपा डरने वाली भी नहीं और जनता कांग्रेस के भ्रम में आने वाली भी नहीं है.

यह भी पढ़ें. जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

कांग्रेस और हिंदुत्व का कोई लेना देना नहीं: कटारिया

कांग्रेस भगवान राम और महाराणा प्रताप को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से दिए गए पूर्व में विवादित बयान (Gulabchand Katariya controversial statement) को इन उपचुनाव में मुद्दा बनाना चाहती है लेकिन खुद गुलाब चंद कटारिया कहते हैं कि कांग्रेस और हिंदुत्व का कोई लेना देना नहीं है.

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की नीति पर चलती है. इसी कारण कांग्रेस पूरे देश में सिमट कर रह गई. कटारिया ने कहा कि ये वही भाजपा है, जिसने कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का संकल्प लिया था. जिसमें कांग्रेस ने बाधा डाली लेकिन आज वो सपना साकार हो रहा है.

यह भी पढ़ें. पीसीसी चीफ बनने के 14 महीने बाद डोटासरा समर्थकों ने दिखाई 'शक्ति', गहलोत के साथ पायलट कैंप के विधायकों ने भी दी जन्मदिन की बधाई

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उदयपुर क्षेत्र में तो कांग्रेस हिंदुत्व कार्ड खेलकर कांग्रेस कुछ नहीं कमा सकती. जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, यह वही लोग हैं, जिन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मेरे सामने जनता सेना का कैंडिडेट उतारा लेकिन तब भी मुंह की खानी पड़ी. अब भी खानी पड़ेगी.

कटारिया ने यह भी कहा कि यदि महाराणा प्रताप से जुड़े मेरे बयान से राजपूत समाज नाराज होता तो राजसमंद में बीजेपी नहीं जीतती. कटारिया के अनुसार केवल उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर कांग्रेस नेता परोस रहे हैं.

भाजपा इन मुद्दों को लेकर जाएगी उपचुनाव में जनता के बीच

कांग्रेस भले ही इस उपचुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेलेगी लेकिन भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में बढ़ते अपराध बेरोजगारी और किसान और बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार की योजना और काम के आधार पर वोट मांगेगी. भाजपा नेताओं के अनुसार मौजूदा सरकार के अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. वहीं जो वादे प्रदेश सरकार ने किए थे, वो भी अब तक अधूरे हैं. जिसे जनता के बीच लेकर जाया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर सीट के उपचुनाव (Vallabhnagar seat by-elections) में कांग्रेस महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम से जुड़े नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान को आधार बनाकर भाजपा को घेरेगी. वहीं भाजपा नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस को हिंदुत्व से ही कोई मतलब नहीं. ऐसे में सॉफ्ट हिंदुत्व का कांग्रेस का कार्ड उपचुनाव में सफल नहीं होगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने हाल ही में मीडिया में बयान दिया था कि उदयपुर संभाग की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कटारिया के भगवान श्री राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से जुड़े विवादित बयान को मुद्दा बनाया जाएगा.

राजस्थान बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Katariya) कहते हैं कि जिस कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट में ही राम और रामसेतु को काल्पनिक बताकर हलफनामा दे दिया, उस पार्टी और उसके नेताओं का हिंदुत्व से क्या लेना-देना. पूनिया ने तो यह भी कहा कि हिंदुत्व को लेकर बीजेपी को किसी कांग्रेस नेता से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भाजपा भगवान राम और महापुरुषों में विश्वास और श्रद्धा रखती है.

जिनकी नजरों में अकबर महान, वो क्या देंगे हमें प्रमाण पत्र : पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भगवान राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में क्या धारणा है. वह जगजाहिर है. उनकी नजर में अकबर महान थे और राम को तो कांग्रेस ने काल्पनिक पात्र ही बता दिया था. पूनिया ने कहा बात भले ही पुरानी है लेकिन वह खत्म नहीं हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रकार के मुद्दों से भाजपा डरने वाली भी नहीं और जनता कांग्रेस के भ्रम में आने वाली भी नहीं है.

यह भी पढ़ें. जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

कांग्रेस और हिंदुत्व का कोई लेना देना नहीं: कटारिया

कांग्रेस भगवान राम और महाराणा प्रताप को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से दिए गए पूर्व में विवादित बयान (Gulabchand Katariya controversial statement) को इन उपचुनाव में मुद्दा बनाना चाहती है लेकिन खुद गुलाब चंद कटारिया कहते हैं कि कांग्रेस और हिंदुत्व का कोई लेना देना नहीं है.

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की नीति पर चलती है. इसी कारण कांग्रेस पूरे देश में सिमट कर रह गई. कटारिया ने कहा कि ये वही भाजपा है, जिसने कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का संकल्प लिया था. जिसमें कांग्रेस ने बाधा डाली लेकिन आज वो सपना साकार हो रहा है.

यह भी पढ़ें. पीसीसी चीफ बनने के 14 महीने बाद डोटासरा समर्थकों ने दिखाई 'शक्ति', गहलोत के साथ पायलट कैंप के विधायकों ने भी दी जन्मदिन की बधाई

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उदयपुर क्षेत्र में तो कांग्रेस हिंदुत्व कार्ड खेलकर कांग्रेस कुछ नहीं कमा सकती. जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, यह वही लोग हैं, जिन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मेरे सामने जनता सेना का कैंडिडेट उतारा लेकिन तब भी मुंह की खानी पड़ी. अब भी खानी पड़ेगी.

कटारिया ने यह भी कहा कि यदि महाराणा प्रताप से जुड़े मेरे बयान से राजपूत समाज नाराज होता तो राजसमंद में बीजेपी नहीं जीतती. कटारिया के अनुसार केवल उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर कांग्रेस नेता परोस रहे हैं.

भाजपा इन मुद्दों को लेकर जाएगी उपचुनाव में जनता के बीच

कांग्रेस भले ही इस उपचुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेलेगी लेकिन भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में बढ़ते अपराध बेरोजगारी और किसान और बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार की योजना और काम के आधार पर वोट मांगेगी. भाजपा नेताओं के अनुसार मौजूदा सरकार के अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. वहीं जो वादे प्रदेश सरकार ने किए थे, वो भी अब तक अधूरे हैं. जिसे जनता के बीच लेकर जाया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.