जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए पिछले दिनों गहलोत सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लगाने का फैसला लिया था. लेकिन जिस तरह गुरुवार शाम स्टेचू सर्किल पर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार के मंत्री ही धरने पर बड़ी तादाद में जा बैठे, उस पर अब सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने Twitter के जरिए कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला.
-
गांधीगिरी या "गांधी परिवार"की चमचागिरी!क्या धारा 144 यहाँ लागू नहीं है? @ashokgehlot51सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत दे रहे हैं,अपने गिरेबान में झांको@INCIndia,नौटंकी मत करो,अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है,इसका जवाब है क्या आपके पास? pic.twitter.com/aQ1TADiYu6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गांधीगिरी या "गांधी परिवार"की चमचागिरी!क्या धारा 144 यहाँ लागू नहीं है? @ashokgehlot51सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत दे रहे हैं,अपने गिरेबान में झांको@INCIndia,नौटंकी मत करो,अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है,इसका जवाब है क्या आपके पास? pic.twitter.com/aQ1TADiYu6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 2, 2020गांधीगिरी या "गांधी परिवार"की चमचागिरी!क्या धारा 144 यहाँ लागू नहीं है? @ashokgehlot51सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत दे रहे हैं,अपने गिरेबान में झांको@INCIndia,नौटंकी मत करो,अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है,इसका जवाब है क्या आपके पास? pic.twitter.com/aQ1TADiYu6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 2, 2020
पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि "गांधीगीरी या गांधी परिवार की चमचागीरी! क्या धारा 144 यहां लागू नहीं है. अशोक गहलोत सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रहे हैं, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस और नौटंकी बंद करें, अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है, इसका जवाब है क्या आपके पास?".
-
प्रदेश में 1.37 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 1500 पार#COVID19 का कहर चरम पर है लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन
एक बार जो कमिटमेंट किया है उसे तो पूरा करो सरकार pic.twitter.com/k14N0sZsMJ
">प्रदेश में 1.37 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 2, 2020
एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 1500 पार#COVID19 का कहर चरम पर है लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन
एक बार जो कमिटमेंट किया है उसे तो पूरा करो सरकार pic.twitter.com/k14N0sZsMJप्रदेश में 1.37 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 2, 2020
एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 1500 पार#COVID19 का कहर चरम पर है लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन
एक बार जो कमिटमेंट किया है उसे तो पूरा करो सरकार pic.twitter.com/k14N0sZsMJ
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला. राठौड़ ने लिखा "प्रदेश में एक लाख 37 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं, एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौत का आंकड़ा 1500 को पार कर गया है. कोविड-19 का कहर चरम पर है, लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहे हैं. एक बार जो कमिटमेंट किया है, उसे तो पूरा करे सरकार".
बता दें कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 1 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. लेकिन यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को रोक लिया. जिसके विरोध में राजस्थान कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे थे.