ETV Bharat / city

गहलोत सरकार खुद गुड़ खा रही है, दूसरों को गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रही है: सतीश पूनिया - satish poonia

जयपुर सहित 11 जिलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू है. बावजूद इसके 1 अक्टूबर को जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को हाथरस नहीं जाने देने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इसको लेकर बीजेपी ने अशोक गहलोत को अपने ही नेताओं से धारा 144 की पालना करवाने की नसीहत दे डाली.

section 144 violation, satish poonia
भाजपा का कांग्रेस पर धारा 144 के उल्लंघन को लेकर हमला
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए पिछले दिनों गहलोत सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लगाने का फैसला लिया था. लेकिन जिस तरह गुरुवार शाम स्टेचू सर्किल पर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार के मंत्री ही धरने पर बड़ी तादाद में जा बैठे, उस पर अब सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने Twitter के जरिए कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला.

  • गांधीगिरी या "गांधी परिवार"की चमचागिरी!क्या धारा 144 यहाँ लागू नहीं है? @ashokgehlot51सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत दे रहे हैं,अपने गिरेबान में झांको@INCIndia,नौटंकी मत करो,अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है,इसका जवाब है क्या आपके पास? pic.twitter.com/aQ1TADiYu6

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि "गांधीगीरी या गांधी परिवार की चमचागीरी! क्या धारा 144 यहां लागू नहीं है. अशोक गहलोत सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रहे हैं, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस और नौटंकी बंद करें, अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है, इसका जवाब है क्या आपके पास?".

  • प्रदेश में 1.37 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस

    एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 1500 पार#COVID19 का कहर चरम पर है लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन

    एक बार जो कमिटमेंट किया है उसे तो पूरा करो सरकार pic.twitter.com/k14N0sZsMJ

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला. राठौड़ ने लिखा "प्रदेश में एक लाख 37 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं, एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौत का आंकड़ा 1500 को पार कर गया है. कोविड-19 का कहर चरम पर है, लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहे हैं. एक बार जो कमिटमेंट किया है, उसे तो पूरा करे सरकार".

बता दें कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 1 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. लेकिन यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को रोक लिया. जिसके विरोध में राजस्थान कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे थे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए पिछले दिनों गहलोत सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लगाने का फैसला लिया था. लेकिन जिस तरह गुरुवार शाम स्टेचू सर्किल पर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार के मंत्री ही धरने पर बड़ी तादाद में जा बैठे, उस पर अब सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने Twitter के जरिए कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला.

  • गांधीगिरी या "गांधी परिवार"की चमचागिरी!क्या धारा 144 यहाँ लागू नहीं है? @ashokgehlot51सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत दे रहे हैं,अपने गिरेबान में झांको@INCIndia,नौटंकी मत करो,अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है,इसका जवाब है क्या आपके पास? pic.twitter.com/aQ1TADiYu6

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि "गांधीगीरी या गांधी परिवार की चमचागीरी! क्या धारा 144 यहां लागू नहीं है. अशोक गहलोत सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रहे हैं, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस और नौटंकी बंद करें, अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है, इसका जवाब है क्या आपके पास?".

  • प्रदेश में 1.37 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस

    एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 1500 पार#COVID19 का कहर चरम पर है लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन

    एक बार जो कमिटमेंट किया है उसे तो पूरा करो सरकार pic.twitter.com/k14N0sZsMJ

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला. राठौड़ ने लिखा "प्रदेश में एक लाख 37 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं, एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार के करीब और मौत का आंकड़ा 1500 को पार कर गया है. कोविड-19 का कहर चरम पर है, लेकिन धारा 144 लगाने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहे हैं. एक बार जो कमिटमेंट किया है, उसे तो पूरा करे सरकार".

बता दें कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 1 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. लेकिन यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को रोक लिया. जिसके विरोध में राजस्थान कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.