ETV Bharat / city

राजस्थान बीजेपी ने कोरोना काल में किए सेवा कार्यों का पीएम को दिया प्रेजेंटेशन - सतीश पूनिया का सरकार पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम मोदी को कोरोना संक्रमण के समय संगठन की ओर से किए गए सेवा कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया. इस प्रेजेंटेशन में सबसे पहला नंबर राजस्थान का आया जहां राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने राजस्थान बीजेपी के सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की. वहीं सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया.

भारतीय जनता पार्टी,  jaipur news,  rajasthan news,  कोरोना काल के सेवा कामों का प्रेजेंटेशन,  बीजेपी लेटेस्ट न्यूज
राजस्थान बीजेपी ने कोरोना काल में किए सेवा कार्यों का पीएम को दिया प्रेजेंटेशन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 11:27 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के कोरोना संक्रमण के समय संगठन की ओर से किए गए सेवा कामों को लेकर शनिवार को 7 राज्यों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. इस प्रेजेंटेशन में सबसे पहला नंबर राजस्थान का आया जहां राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी बात रखी. सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही राजस्थान ने आज ओपनिंग बैटिंग की है. यह सब ने महसूस किया कि राजस्थान में किए गए सेवा कामों की प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से तारीफ की और अभिनंदन किया है, यह तारीफ और अभिनंदन केवल किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि राजस्थान के बूथ पर बैठे असंख्य कार्यकर्ताओं का है.

पूनिया ने दिया कार्यकर्ताओं को धन्यवाद

जिन्होंने कोरोना संक्रमण होने के बावजूद सेवा के काम को यज्ञ मानकर किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा को पार्टी विद डिफरेंस बताया जाता है, जब तक दूसरे लोग सो कर उठेंगे भाजपा कोसों दूर की यात्रा तय कर चुकी होगी. आज डिजिटल युग में इस प्लेटफार्म का इतना सकारात्मक उपयोग शायद विश्व की चुनिंदा पार्टियां ही कर पाती होंगी. हम उत्साहित भी है और आनंदित भी लेकिन इस आनंद और उत्साह के पीछे प्रेरणा वास्तव में उस कार्यकर्ता की है जो जोखिम उठाकर पार्टी के लिए काम करता है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा, मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के सेनापति के तौर पर काम करते हैं और जब सेनापति मजबूती और ताकत के साथ आगे बढ़ता है तो कार्यकर्ताओं को भी ताकत मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसी तरीके का है जिन्होंने लगातार संवाद ही नहीं बनाए रखा बल्कि अनेकों ऐसी योजनाएं भी भारतवासियों को दी जिससे कि देशवासियों को भरोसा मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय जो कार्यकर्ताओं ने काम किया उसका संकलन 25 सितंबर तक राजस्थान डिजिटल बुकलेट के तौर पर तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही पूनिया ने कहा कि राजस्थान में विपरीत हालातों में भाजपा कार्यकर्ता ने काम किया है.

गहलोत सरकार पर हमला

पूनिया ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण और राशन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया.पूनिया ने कहा कि सबसे ज्यादा मुकदमें राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ राजस्थान में हुए. वहीं 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमें दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती है और भाजपा जब गैंगरेप की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना देती है तो भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमें बनते हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा कार्यकर्ता ने काम किया और आज प्रधानमंत्री ने जो कहा है उससे भाजपा कार्यकर्ता का राजस्थान में उत्साह भी बढ़ा है.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के कोरोना संक्रमण के समय संगठन की ओर से किए गए सेवा कामों को लेकर शनिवार को 7 राज्यों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. इस प्रेजेंटेशन में सबसे पहला नंबर राजस्थान का आया जहां राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी बात रखी. सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही राजस्थान ने आज ओपनिंग बैटिंग की है. यह सब ने महसूस किया कि राजस्थान में किए गए सेवा कामों की प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से तारीफ की और अभिनंदन किया है, यह तारीफ और अभिनंदन केवल किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि राजस्थान के बूथ पर बैठे असंख्य कार्यकर्ताओं का है.

पूनिया ने दिया कार्यकर्ताओं को धन्यवाद

जिन्होंने कोरोना संक्रमण होने के बावजूद सेवा के काम को यज्ञ मानकर किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा को पार्टी विद डिफरेंस बताया जाता है, जब तक दूसरे लोग सो कर उठेंगे भाजपा कोसों दूर की यात्रा तय कर चुकी होगी. आज डिजिटल युग में इस प्लेटफार्म का इतना सकारात्मक उपयोग शायद विश्व की चुनिंदा पार्टियां ही कर पाती होंगी. हम उत्साहित भी है और आनंदित भी लेकिन इस आनंद और उत्साह के पीछे प्रेरणा वास्तव में उस कार्यकर्ता की है जो जोखिम उठाकर पार्टी के लिए काम करता है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा, मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के सेनापति के तौर पर काम करते हैं और जब सेनापति मजबूती और ताकत के साथ आगे बढ़ता है तो कार्यकर्ताओं को भी ताकत मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसी तरीके का है जिन्होंने लगातार संवाद ही नहीं बनाए रखा बल्कि अनेकों ऐसी योजनाएं भी भारतवासियों को दी जिससे कि देशवासियों को भरोसा मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय जो कार्यकर्ताओं ने काम किया उसका संकलन 25 सितंबर तक राजस्थान डिजिटल बुकलेट के तौर पर तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही पूनिया ने कहा कि राजस्थान में विपरीत हालातों में भाजपा कार्यकर्ता ने काम किया है.

गहलोत सरकार पर हमला

पूनिया ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण और राशन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया.पूनिया ने कहा कि सबसे ज्यादा मुकदमें राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ राजस्थान में हुए. वहीं 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमें दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती है और भाजपा जब गैंगरेप की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना देती है तो भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमें बनते हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा कार्यकर्ता ने काम किया और आज प्रधानमंत्री ने जो कहा है उससे भाजपा कार्यकर्ता का राजस्थान में उत्साह भी बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.