जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां लोकसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई, तो वहीं अब 26 मार्च से फिर से शुरू होने वाली राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई को भी स्थगित करने की मांग तेज होने लगी है. भाजपा विधायक दल ने यह साफ कर दिया है कि यदि 26 मार्च से वापस शुरू होने वाली राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित नहीं किया गया तो भाजपा विधायक सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे.
पढ़ें: COVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस संबंध में स्पीकर सीपी जोशी से आग्रह किया था, तो वही अब उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मौजूदा सत्र को स्थगित कर आगामी दिनों में नया सत्र बुलाने मांग की है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को हुई भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान यह मसला उठा तो सभी विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका जताई, साथ में यह भी कहा की मौजूदा स्थिति में आम सहमति से स्पीकर को यह सत्र स्थगित कर देना चाहिए.
पत्रकारों से बातचीत में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में स्पीकर सीपी जोशी से एक बार फिर आग्रह किया गया है कि वह इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेंगे. राठौड़ के अनुसार विधानसभा के भीतर कुछ विधायी कार्य निपटाने है, जिसे आगे भी पूरा किया जा सकता है, लेकिन अब सबसे ज्यादा जरूरी कोरोना वायरस के संकट से निपटना है.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव स्थगित होने के फैसले पर गर्माई सियासत, गहलोत के बयान पर भाजपा ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि विधानसभा का मौजूदा सत्र के तहत 26 मार्च को सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी. ऐसे में सदन के भीतर प्रदेशभर के विधायक तो लौटेंगे ही साथ ही कई विभागों के अधिकारी सुरक्षाकर्मी और मीडिया कर्मियों के साथ ही विधानसभा के कर्मचारियों का भी जमावड़ा होगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावनाएं रहेगी.