ETV Bharat / city

जयपुरः जिला परिषद चुनाव के लिए BJP ने की 12 जिलों के प्रत्याशियों की घोषणा - राजस्थान जिला परिषद चुनाव

प्रदेश में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए 9 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में अब नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले रविवार को बीजेपी ने 12 जिलों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें जैसलमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, अजमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, उदयपुर झालावाड़, बीकानेर, राजसमंद और चूरु जिले शामिल हैं.

jaipur news, rajasthan news
राजस्थान BJP ने की जिला परिषद चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. लंबी मंत्रणा के बाद बीजेपी ने रविवार को जिला परिषद चुनाव के लिए 12 जिलों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश के 12 जिलों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें जैसलमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, अजमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, उदयपुर झालावाड़, बीकानेर, राजसमंद और चूरु जिले शामिल हैं.

jaipur news, rajasthan news
राजस्थान BJP ने की जिला परिषद चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा

जैसलमेर में 17 वार्ड हैं. इनमें से 16 वार्डों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां पार्टी ने वार्ड नंबर 13 में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. साथ ही बांसवाड़ा जिला परिषद में सभी 31 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. यहां 31 प्रत्याशियों में 14 महिलाएं शामिल हैं. वहीं बाड़मेर जिला परिषद में भी पार्टी ने सभी 37 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 17 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से अजमेर जिला परिषद में 32 वार्ड हैं और इनमें से सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.

बीजेपी ने प्रतापगढ़ जिला परिषद में 3 वार्डों को छोड़कर 14 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां वार्ड नंबर 1, 2 और 17 में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ये सभी वार्ड एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. डूंगरपुर जिला परिषद में सभी 27 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जिसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह बूंदी जिले में 23 वार्ड हैं. यहां वार्ड नंबर 19 को छोड़कर सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः सेंधमारी के डर से कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग, देखिए तस्वीरें!

उदयपुर जिला परिषद में 43 वार्ड हैं और यहां वार्ड नंबर 29 को छोड़कर सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जिनमें 20 महिलाएं शामिल हैं. झालावाड़ जिला परिषद में 27 वार्ड हैं, यहां 3 वार्डों को छोड़कर शेष सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. भाजपा ने वार्ड नंबर 8, 12 और 14 प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बीकानेर जिला परिषद में सभी 29 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं. राजसमंद में 25 वार्डों में से 22 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा ने राजसमंद में 3, 6 और 7 वार्ड में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. चुरू जिला परिषद में 3 वार्ड 3, 4 और 8 को छोड़कर 24 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.

जिला परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा के लिए लंबी मंत्रणा की है. जिसमें भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. 9 नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में पार्टी ने नामांकन से एक दिन पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं, देर रात तक भाजपा अन्य जिला परिषदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

जयपुर. लंबी मंत्रणा के बाद बीजेपी ने रविवार को जिला परिषद चुनाव के लिए 12 जिलों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश के 12 जिलों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें जैसलमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, अजमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, उदयपुर झालावाड़, बीकानेर, राजसमंद और चूरु जिले शामिल हैं.

jaipur news, rajasthan news
राजस्थान BJP ने की जिला परिषद चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा

जैसलमेर में 17 वार्ड हैं. इनमें से 16 वार्डों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां पार्टी ने वार्ड नंबर 13 में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. साथ ही बांसवाड़ा जिला परिषद में सभी 31 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. यहां 31 प्रत्याशियों में 14 महिलाएं शामिल हैं. वहीं बाड़मेर जिला परिषद में भी पार्टी ने सभी 37 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 17 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से अजमेर जिला परिषद में 32 वार्ड हैं और इनमें से सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.

बीजेपी ने प्रतापगढ़ जिला परिषद में 3 वार्डों को छोड़कर 14 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां वार्ड नंबर 1, 2 और 17 में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ये सभी वार्ड एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. डूंगरपुर जिला परिषद में सभी 27 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जिसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह बूंदी जिले में 23 वार्ड हैं. यहां वार्ड नंबर 19 को छोड़कर सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः सेंधमारी के डर से कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग, देखिए तस्वीरें!

उदयपुर जिला परिषद में 43 वार्ड हैं और यहां वार्ड नंबर 29 को छोड़कर सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जिनमें 20 महिलाएं शामिल हैं. झालावाड़ जिला परिषद में 27 वार्ड हैं, यहां 3 वार्डों को छोड़कर शेष सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. भाजपा ने वार्ड नंबर 8, 12 और 14 प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बीकानेर जिला परिषद में सभी 29 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं. राजसमंद में 25 वार्डों में से 22 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा ने राजसमंद में 3, 6 और 7 वार्ड में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. चुरू जिला परिषद में 3 वार्ड 3, 4 और 8 को छोड़कर 24 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.

जिला परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा के लिए लंबी मंत्रणा की है. जिसमें भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. 9 नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में पार्टी ने नामांकन से एक दिन पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं, देर रात तक भाजपा अन्य जिला परिषदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.