ETV Bharat / city

राजस्थान आवासन मंडल ने पूरे किए 50 साल, विजेताओं को दिए कार और स्कूटर... - राजस्थान आवासन मंडल

जयपुर में शनिवार को आवासन मंडल ने अपने स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए. जिसके उपलक्ष्य पर स्वर्ण जयंती उपहार योजना का आयोजन किया गया. जिसमें पांच विजेताओं को कार और 20 विजेताओं को स्कूटर दिए गए.

राजस्थान आवासन मंडल, Rajasthan Housing Board
विजेताओं को मिले कार और एक्टिवा स्कूटर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने अपने 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती उपहार योजना शुरू की थी. जिसमें खरीदारों को मकान खरीदने पर निश्चित उपहार देने का प्रयोग किया गया था. इस योजना में मकान खरीदने वालों को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर भी दिया गया था.

विजेताओं को मिले कार और एक्टिवा स्कूटर

वहीं, प्रत्येक पांच खरीददारों में से एक को एक्टिवा स्कूटर और योजना में बंपर उपहार का प्रावधान रखा गया था. जिसमें सभी खरीदारों में से पांच विजेताओं को कार और 20 को एक्टिवा स्कूटर दिया जाना था. हालांकि कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते योजना के विजेताओं को इन उपहारों का इंतजार करना पड़ा. लेकिन शनिवार को ये इंतजार भी खत्म हो गया. मंडल की ओर से स्वर्ण जयंती उपहार योजना के विजेताओं को उपहार लेने के लिए जयपुर आमंत्रित किया गया और यहां मंडल के अधिकारियों ने विजेता खरीददारों को 5 कार और स्कूटर की चाबियां सौंपी.

पढ़ेंः झुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर

इस संबंध में आवासन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ये उपहार उन्हीं खरीदारों को दिए गए हैं, जिन्होंने आवास की संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया था. इन बंपर उपहारों की लॉटरी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से मंडल कार्यालय में आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने कंप्यूटर इस तरीके से निकाली थी. बता दें कि जोधपुर के कपिल सोलंकी, झालावाड़ चैमहला के अब्दुल सलीम खान, झालावाड़ अकलेरा की सुनीता मीणा, अलवर भिवाड़ी के देवेंद्र और जयपुर के देवेंद्र कुमार व्यास को कार की चाबी सौंपी गई.

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने अपने 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती उपहार योजना शुरू की थी. जिसमें खरीदारों को मकान खरीदने पर निश्चित उपहार देने का प्रयोग किया गया था. इस योजना में मकान खरीदने वालों को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर भी दिया गया था.

विजेताओं को मिले कार और एक्टिवा स्कूटर

वहीं, प्रत्येक पांच खरीददारों में से एक को एक्टिवा स्कूटर और योजना में बंपर उपहार का प्रावधान रखा गया था. जिसमें सभी खरीदारों में से पांच विजेताओं को कार और 20 को एक्टिवा स्कूटर दिया जाना था. हालांकि कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते योजना के विजेताओं को इन उपहारों का इंतजार करना पड़ा. लेकिन शनिवार को ये इंतजार भी खत्म हो गया. मंडल की ओर से स्वर्ण जयंती उपहार योजना के विजेताओं को उपहार लेने के लिए जयपुर आमंत्रित किया गया और यहां मंडल के अधिकारियों ने विजेता खरीददारों को 5 कार और स्कूटर की चाबियां सौंपी.

पढ़ेंः झुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर

इस संबंध में आवासन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ये उपहार उन्हीं खरीदारों को दिए गए हैं, जिन्होंने आवास की संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया था. इन बंपर उपहारों की लॉटरी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से मंडल कार्यालय में आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने कंप्यूटर इस तरीके से निकाली थी. बता दें कि जोधपुर के कपिल सोलंकी, झालावाड़ चैमहला के अब्दुल सलीम खान, झालावाड़ अकलेरा की सुनीता मीणा, अलवर भिवाड़ी के देवेंद्र और जयपुर के देवेंद्र कुमार व्यास को कार की चाबी सौंपी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.