ETV Bharat / city

सदन में गतिरोध पर विराम: भाजपा विधायक कहते रहे माफी नहीं मांगेंगे देवनानी, राठौड़ ने मांग ली माफी - जयपुर राजस्थान विधानसभा

राजस्थान विधानसभा की पिछली बैठक में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को बाहर करने और माफी मांगने पर ही प्रवेश देने के मामले में बुधवार को सदन में गतिरोध रहने की संभावना रही. हालांकि, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आसन से माफी मांग ली, जिसके बाद गतिरोध पर विराम लग पाया. हालांकि, सदन शुरू होने से पहले मीडिया में भाजपा विधायक यह कहते रहे कि वासुदेव देवनानी किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे.

rajasthan assembly, jaipur news
सदन में गतिरोध पर विराम...
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की पिछली बैठक में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को बाहर करने और माफी मांगने पर ही प्रवेश देने के मामले में बुधवार को सदन में गतिरोध रहने की संभावना रही. हालांकि, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आसन से माफी मांग ली, जिसके बाद गतिरोध पर विराम लग पाया. हालांकि, सदन शुरू होने से पहले मीडिया में भाजपा विधायक यह कहते रहे कि वासुदेव देवनानी किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे.

माफी मांगने से पहले भाजपा विधायक कहते रहे कि वासुदेव देवनानी माफी नहीं मांगेंगे...

सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक में भी यही तय किया गया था. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को भी अधिकृत करने का काम विधायक दल ने किया. वहीं, विधानसभा में प्रवेश के दौरान भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा था कि देवनानी ने कोई गलती की ही नहीं तो माफी का सवाल ही नहीं उठता. रामलाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आने वाले 4 सीटों पर उपचुनाव में हार का डर है, जिसके चलते सदन में इस प्रकार भाजपा विधायकों पर दमन किया जा रहा है.

पढ़ें: विधानसभा का बजट सत्र, कार्यवाही देखें LIVE

ऐसे शुरू हुआ गतिरोध...

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल शुरू होते ही वासुदेव देवनानी बिना अनुमति ही बोलने लग गए. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने खड़े होकर उन्हें टोका. इसके बावजूद भी उन्होंने बोलना बंद नहीं किया. वह विधानसभा अध्यक्ष से ही उलझ गए. इस पर डॉ. जोशी ने कड़ा रुख अपनाते हुए देवनानी के आचरण को विधानसभा अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना बताया और उन्हें एक दिन के लिए सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव लाने को कहा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की पिछली बैठक में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को बाहर करने और माफी मांगने पर ही प्रवेश देने के मामले में बुधवार को सदन में गतिरोध रहने की संभावना रही. हालांकि, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आसन से माफी मांग ली, जिसके बाद गतिरोध पर विराम लग पाया. हालांकि, सदन शुरू होने से पहले मीडिया में भाजपा विधायक यह कहते रहे कि वासुदेव देवनानी किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे.

माफी मांगने से पहले भाजपा विधायक कहते रहे कि वासुदेव देवनानी माफी नहीं मांगेंगे...

सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक में भी यही तय किया गया था. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को भी अधिकृत करने का काम विधायक दल ने किया. वहीं, विधानसभा में प्रवेश के दौरान भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा था कि देवनानी ने कोई गलती की ही नहीं तो माफी का सवाल ही नहीं उठता. रामलाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आने वाले 4 सीटों पर उपचुनाव में हार का डर है, जिसके चलते सदन में इस प्रकार भाजपा विधायकों पर दमन किया जा रहा है.

पढ़ें: विधानसभा का बजट सत्र, कार्यवाही देखें LIVE

ऐसे शुरू हुआ गतिरोध...

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल शुरू होते ही वासुदेव देवनानी बिना अनुमति ही बोलने लग गए. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने खड़े होकर उन्हें टोका. इसके बावजूद भी उन्होंने बोलना बंद नहीं किया. वह विधानसभा अध्यक्ष से ही उलझ गए. इस पर डॉ. जोशी ने कड़ा रुख अपनाते हुए देवनानी के आचरण को विधानसभा अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना बताया और उन्हें एक दिन के लिए सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव लाने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.