जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र का आगाज बुधवार सुबह 11 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए सदन में सरकार के कामकाज और उपलब्धियों का ब्यौरा रखा जाएगा और अगले दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. बुधवार को होने वाली कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदन के कामकाज को तय किया जाएगा. वहीं दोपहर में संविधान क्लब निर्माण कार्य की शुरुआत भी होगी.
सदन में होगा संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन: बुधवार को राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा उनका स्वागत करेंगे. वहीं विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल को आरएसी बटालियन सलामी देगी. इसके बाद उन्हें 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र में अभिभाषण के लिए सदन में ले जाया जाएगा. राज्यपाल सदन में अभिभाषण के साथ ही संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन भी करेंगे.
कार्य सलाहकार समिति की बैठक में तय होगा सदन का कामकाज: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी जिसमें आगामी दिनों के लिए विधानसभा के कामकाज को तय किया जाएगा. खास तौर पर प्रदेश सरकार के बजट पेश करने की तारीख भी बुधवार को होने वाली बीएसी की बैठक में तय हो जाएगी.
दोपहर 1 बजे रखी जाएगी संविधान क्लब के नींव: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा के समीप बनाए जाने वाले संविधान क्लब के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा. यह शिलान्यास बुधवार दोपहर 1 बजे होगा. इस सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने संविधान क्लब के शिलान्यास की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
बता दें, दिल्ली की तर्ज पर जयपुर के विधायक नगर (पूर्व) में संविधान क्लब बनाया जाएगा. जिसका शिलान्यास 2022-23 के बजट सत्र के पहले दिन सीएम अशोक गहलोत करेंगे. मुख्यमंत्री की 2021-22 की बजट घोषणा में शामिल संविधान क्लब का निर्माण आवासन मंडल की ओर से किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 80 करोड़ होगी. ये राशि जेडीए की ओर से मंडल को उपलब्ध कराई जाएगी.
खास बात ये है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस क्लब को हेरिटेज लुक दिया जाएगा. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत ही किया जायेगा. विधायक आवास परियोजना परिसर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विधायक नगर (पूर्व) की जमीन पर ये क्लब बनाया जाएगा. ये क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा.
इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एण्ड कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एण्ड टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस और टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया गया है. आवासन आयुक्त ने बताया कि इस क्लब का निर्मित क्षेत्रफल 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट होगा. इस क्लब के निर्माण पर 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी.