जयपुर. राज्य के नए बजट की तुलना 'काली दुल्हन' से करने के विवादित बयान की गूंज आज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के इस विवादित बयान के खिलाफ महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस की महिला विधायकों ने पूनिया से माफी मांगने की मांग की. वहीं भाजपा विधायक भी इस दौरान रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग पर वेल में आ गए. हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर (Assembly adjourned due to uproar on Poonia statement) दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मंत्री शांति धारीवाल ने इस विषय पर आधे घंटे की विशेष चर्चा करने की मांग की.
प्रश्नकाल के बाद जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ और विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए गए स्थगन को पढ़ा. उसके बाद सदन में मौजूद ममता भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस की महिला विधायक वेल में आ गईं और आमेर भाजपा विधायक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया. भूपेश ने यह भी कहा कि आमेर से आने वाले सदस्य ने प्रदेश सरकार के बेहतर बजट से बौखला कर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. महिलाओं के लिए काली शब्द जैसे का इस्तेमाल किया. महिला विधायकों ने इसके लिए पूनिया से माफी मांगने की मांग की.
कांग्रेस महिला विधायकों के इस हंगामे को देखते हुए भाजपा के विधायक भी रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग के नारे लगाते हुए हाथ में तख्तियां लेकर वेल में आ गए. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी लगातार समझाइश कर मामला शांत करते रहे. लेकिन हंगामा बढ़ता देख आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
पढ़ें: 'काली दुल्हन' वाले बयान पर पूनिया ने मांगी माफी, बोले- विनम्रता से क्षमाप्रार्थी
गौरतलब है कि बुधवार को पेश हुए राज्य बजट के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि मौजूदा बजट लीपापोती वाला बजट है और फिर उन्होंने इसकी तुलना एक काली दुल्हन से कर डाली. पूनिया ने कहा कि 'ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर पेश कर दिया हो. इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता.' हालांकि इस विवादित बयान के बाद पूनिया कांग्रेस और महिला संगठनों के निशाने पर आ गए. इस पर गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर पूनिया ने क्षमा मांगी है.
पढ़ें: बजट सत्र में पहली बार बिना विरोध के प्रश्नकाल, एक सवाल पर कटारिया को मिला स्पीकर का साथ
आधे घंटे के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो स्पीकर ने सख्ती से सब को सदन की गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हम आपके आदेश की पालना करेंगे, लेकिन यहां मामला महिलाओं से जुड़ा है. हम एक तरफ तो हर काम में महिलाओं को आगे रखते हैं. चाहे पट्टा वितरण हो या योजनाओं में घर की महिलाओं को मुखिया बनाने का मामला, लेकिन जिस प्रकार का बयान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया है. उस पर कम से कम सदन में आधे घंटे की चर्चा की जाना चाहिए.
इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा आप नियमों के तहत पहले हमें नोटिस दें. फिर हम भी इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं. ऐसे में स्पीकर ने कहा नियमों के तहत होगा, तो मैं उसे मंजूर करूंगा. स्पीकर ने इस दौरान सदन में मौजूद कांग्रेस और भाजपा के विधायकों को साथ में लाईं तख्तियां बाहर रखकर आने और भविष्य में सदन में ना लाने की हिदायत भी दी.
जोधपुरः राज्य सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से बजट की तुलना काली दुल्हन के रूप में करने को लेकर गुरुवार को महिला कांग्रेस ने जोधुपर में पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. देहात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पटेल के नेतृत्व में शहर व देहात महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता जुटीं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
जयपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन किया गया और कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने महिलाओं को लेकर जो बयान दिया है उससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. दरअसल अशोक गहलोत सरकार की ओर से पेश किए बजट के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान देते हुए कहा था कि बजट ऐसा है कि जैसे 'काली दुल्हन' को मेकअप करके पेश किया गया हो. सतीश पूनिया के इस बयान के बाद कांग्रेस में इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रेस वार्ता करके सतीश पूनिया को माफी मांगने के लिए कहा. हालांकि इसके बाद सतीश पूनिया ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांग ली है. लेकिन गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर एक सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.