ETV Bharat / city

आय से अधिक संपत्ति का मामला: 3 अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर ACB का सर्च पूरा, करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा - एसीबी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) ने गुरुवार को तीन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी की. तीनों ही अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है.

rajasthan acb action,  rajasthan acb latest news
एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) की विभिन्न टीमों ने गुरुवार सुबह से राजस्थान के विभिन्न जिलों में तीन अलग-अलग अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. सर्च की कार्रवाई गुरुवार शाम पूरी हुई, जिसमें तीनों ही अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है.

पढ़ें- बाड़मेर: आय से अधिक संपत्ति का मामला, परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर ACB की कार्रवाई जारी

एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में पूरे प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में सर्च की कार्रवाई को विभिन्न टीमों ने अंजाम दिया. एसीबी की कार्रवाई जेडीए के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर कमिश्नरेट के सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा और चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के खिलाफ की गई.

चित्तौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई

जेडीए के एक्सईएन गोयल के यहां से बरामद हुए करोड़ों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज

एसीबी की विभिन्न टीम ने जेडीए के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर जयपुर के मानसरोवर, सुमेर नगर, रजत पथ और फार्म हाउस पर सर्च की. सर्च की कार्रवाई में 6 करोड़ का निवेश करना पाया गया है जो गोयल की वैध आय का लगभग 1450 फीसदी अधिक है.

गोयल के मानसरोवर मध्यम मार्ग स्थित मकान से विदेशी और महंगी शराब की 23 बोतल, 2000 डॉलर और 245 यूरो की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. इसके साथ ही 2,27,790 रुपए की नगदी, दो लग्जरी कार, 1100 गज के कुल दो प्लॉट, डीग में एक हवेली के कागजात, दो लॉकर की चाबी, 318 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी और प्रॉपर्टी के अन्य कागजात मिले हैं.

गोयल के रजत पथ स्थित आवास से एक लग्जरी कार, 1.60 लाख रुपए नगद, 324 ग्राम सोना, 4.40 किलो चांदी, एक लॉकर की चाबी बरामद हुई है. गोयल के मानसरोवर स्थित फार्म हाउस से एक लग्जरी कार, एक बोलेरो कैंपर गाड़ी, विदेशी शराब की खाली बोतलें और लाखों रुपए के साज-सज्जा का महंगा सामान बरामद किया गया है. इसके साथ ही जेडीए ऑफिस से हिसाब किताब की अनेक डायरियां भी बरामद की गई है.

पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के आवास पर सर्च में उजागर हुई 333 फीसदी अवैध आय

आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में दूसरी कार्रवाई जोधपुर कमिश्नरेट के सूरसागर थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के जोधपुर, भोपालगढ़ और बीकानेर स्थित चार स्थानों पर की गई. प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने सेवाकाल में खर्च और परिसंपत्तियों पर लगभग 4.43 करोड़ का निवेश किया है जो कि उनकी वैध आय का 333 फीसदी अधिक है.

rajasthan acb action,  rajasthan acb latest news
एसीबी का सर्च ऑपरेशन

प्रदीप कुमार के जोधपुर स्थित आवास से करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात, भोपालगढ़ में 10 बीघा परिसर में प्राइवेट स्कूल, 3 बस, 2200 वर्ग फुट का निर्माण और फर्नीचर प्राप्त हुआ है. वहीं, बीकानेर का आवास बंद मिला है जिसे एसीबी टीम की ओर से सील किया गया है.

चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी के पास 232 फीसदी अवैध आय

एसीबी टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में तीसरी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जोधपुर में 6 अलग-अलग स्थानों पर अंजाम दी गई. मनीष ने अपने सेवाकाल में खर्च और परिसंपत्तियों पर 1.84 करोड़ रुपए का निवेश किया है जो कि उनकी वैध आय का 232 फीसदी अधिक है.

मनीष के चित्तौड़गढ़ स्थित फ्लैट की तलाशी में 99,500 रुपए की नगदी, एक बुलेट बाइक, एक लग्जरी कार, विदेशी यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एप्पल फोन आदि महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. मनीष के जोधपुर स्थित आवास और बाड़मेर स्थित ट्रैवल एजेंसी की तलाशी जारी है. मनीष के उदयपुर और जयपुर स्थित फ्लैट को एसीबी की टीम की ओर से सील किया गया है. सर्च की कार्रवाई के दौरान बरामद किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) की विभिन्न टीमों ने गुरुवार सुबह से राजस्थान के विभिन्न जिलों में तीन अलग-अलग अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. सर्च की कार्रवाई गुरुवार शाम पूरी हुई, जिसमें तीनों ही अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है.

पढ़ें- बाड़मेर: आय से अधिक संपत्ति का मामला, परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर ACB की कार्रवाई जारी

एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में पूरे प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में सर्च की कार्रवाई को विभिन्न टीमों ने अंजाम दिया. एसीबी की कार्रवाई जेडीए के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर कमिश्नरेट के सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा और चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के खिलाफ की गई.

चित्तौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई

जेडीए के एक्सईएन गोयल के यहां से बरामद हुए करोड़ों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज

एसीबी की विभिन्न टीम ने जेडीए के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर जयपुर के मानसरोवर, सुमेर नगर, रजत पथ और फार्म हाउस पर सर्च की. सर्च की कार्रवाई में 6 करोड़ का निवेश करना पाया गया है जो गोयल की वैध आय का लगभग 1450 फीसदी अधिक है.

गोयल के मानसरोवर मध्यम मार्ग स्थित मकान से विदेशी और महंगी शराब की 23 बोतल, 2000 डॉलर और 245 यूरो की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. इसके साथ ही 2,27,790 रुपए की नगदी, दो लग्जरी कार, 1100 गज के कुल दो प्लॉट, डीग में एक हवेली के कागजात, दो लॉकर की चाबी, 318 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी और प्रॉपर्टी के अन्य कागजात मिले हैं.

गोयल के रजत पथ स्थित आवास से एक लग्जरी कार, 1.60 लाख रुपए नगद, 324 ग्राम सोना, 4.40 किलो चांदी, एक लॉकर की चाबी बरामद हुई है. गोयल के मानसरोवर स्थित फार्म हाउस से एक लग्जरी कार, एक बोलेरो कैंपर गाड़ी, विदेशी शराब की खाली बोतलें और लाखों रुपए के साज-सज्जा का महंगा सामान बरामद किया गया है. इसके साथ ही जेडीए ऑफिस से हिसाब किताब की अनेक डायरियां भी बरामद की गई है.

पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के आवास पर सर्च में उजागर हुई 333 फीसदी अवैध आय

आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में दूसरी कार्रवाई जोधपुर कमिश्नरेट के सूरसागर थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के जोधपुर, भोपालगढ़ और बीकानेर स्थित चार स्थानों पर की गई. प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने सेवाकाल में खर्च और परिसंपत्तियों पर लगभग 4.43 करोड़ का निवेश किया है जो कि उनकी वैध आय का 333 फीसदी अधिक है.

rajasthan acb action,  rajasthan acb latest news
एसीबी का सर्च ऑपरेशन

प्रदीप कुमार के जोधपुर स्थित आवास से करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात, भोपालगढ़ में 10 बीघा परिसर में प्राइवेट स्कूल, 3 बस, 2200 वर्ग फुट का निर्माण और फर्नीचर प्राप्त हुआ है. वहीं, बीकानेर का आवास बंद मिला है जिसे एसीबी टीम की ओर से सील किया गया है.

चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी के पास 232 फीसदी अवैध आय

एसीबी टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में तीसरी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जोधपुर में 6 अलग-अलग स्थानों पर अंजाम दी गई. मनीष ने अपने सेवाकाल में खर्च और परिसंपत्तियों पर 1.84 करोड़ रुपए का निवेश किया है जो कि उनकी वैध आय का 232 फीसदी अधिक है.

मनीष के चित्तौड़गढ़ स्थित फ्लैट की तलाशी में 99,500 रुपए की नगदी, एक बुलेट बाइक, एक लग्जरी कार, विदेशी यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एप्पल फोन आदि महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. मनीष के जोधपुर स्थित आवास और बाड़मेर स्थित ट्रैवल एजेंसी की तलाशी जारी है. मनीष के उदयपुर और जयपुर स्थित फ्लैट को एसीबी की टीम की ओर से सील किया गया है. सर्च की कार्रवाई के दौरान बरामद किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.