जयपुर. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. दानापुर मंडल के चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 5 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
पढ़ें: खाटू श्यामजी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें
4. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस: 5 मार्च को प्रस्थान करने वाली ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग सलई- बनवा- चोपन- बिल्ली- ओबरा डैम से होकर संचालित होगी.
5. गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस: 6 मार्च को प्रस्थान करने वाली ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग सलई- बनवा- चोपन- बिल्ली- ओबरा डैम से होकर संचालित की जाएगी.
गौरतलब है कि इन दिनों त्योहारी सीजन के चलते रेलवे पर यात्री भार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं, पश्चिम रेलवे की ओर से भी अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली जंक्शन लाकड़िया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.