जयपुर. रेलवे की ओर से अंबाला मंडल पर हरिद्वार- लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. दोहरीकरण का कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेलवे यातायात प्रभावित होगा. दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाओं को रद्द और आंशिक रद्द किया जा रहा है. दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 2 रेल सेवाओं को रद्द किया है, वहीं 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें: राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी
रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर- ऋषिकेश स्पेशल रेल सेवा 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक रद्द
गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश- बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी- हरिद्वार रेल सेवा 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान होकर दिल्ली तक संचालित की जाएगी. यह रेल सेवा दिल्ली हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार- उदयपुर सिटी रेल सेवा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक दिल्ली से उदयपुर सिटी के मध्य संचालित की जाएगी. यानी यह रेल सेवा हरिद्वार दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04711 श्री गंगानगर हरिद्वार रेल सेवा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रीगंगानगर से रवाना होकर सहारनपुर स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेल सेवा सहारनपुर हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .
गाड़ी संख्या 04712 हरिद्वार- श्रीगंगानगर रेल सेवा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक सहारनपुर से श्रीगंगानगर के मध्य संचालित की जाएगी. यह रेल सेवा हरिद्वार सहारनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाला राजस्थान देश का 6वां राज्य बना
मदार कोलकाता स्पेशल रेल सेवा का मार्ग परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से गुना- पीलीघाट रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 28 दिसंबर को संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार- कोलकाता स्पेशल रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है. यह रेल सेवा चंदेरिया, कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर- मालखेड़ी होकर संचालित होगी.
जोधपुर- भोपाल- जोधपुर प्रतिनिधि स्पेशल रेल सेवा रद्द
रेलवे प्रशासन की ओर से गुना- पीलीघाट रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर- भोपाल- जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या 04813/ 04814 जोधपुर- भोपाल- जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 29 दिसंबर तक रद्द की गई है.
श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर रेल सेवा रद्द
रेलवे प्रशासन की ओर से कोसी कला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर रेल सेवा को रद्द किया गया है और नांदेड़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा के 1 फेरे का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02486/ 02485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से 26 दिसंबर और 29 दिसंबर एवं नांदेड़ से 28 दिसंबर और 31 दिसंबर को रद्द की गई है. गाड़ी संख्या 02440/ 02439 श्रीगंगानगर- नांदेड़ श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.