जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को पूरे देश में किसानों ने दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक ट्रेन रोक रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी जो ट्रेन जी जिस स्टेशन पर थी उसी स्टेशन पर खड़ी हो गई. ऐसे में यात्री भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.
पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान
जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस को रोका गया, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इस बीच एक रोचक बात ट्रेन में निकल कर आई कि जो यात्री हरियाणा और पंजाब के थे, वह ट्रेन में तमाम मुश्किलों के बावजूद किसान आंदोलन को सही बताते दिखाई दिए. साथ ही सरकार से किसानों की मांगें मानने की अपील करते दिखे.
वहीं, दूसरी ओर कुछ यात्री ट्रेन को 4 घंटे तक रोकने के किसानों के कदम से नाराज दिखाई दिए. कुछ यात्री बीमार थे, जो सरकार से यह अपील कर रहे थे कि इस तरीके से ट्रेनों को रोका जाना गलत है. उनका कहना था कि इसको लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए.
पढ़ें- रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद
ट्रेन में कुछ यात्री रेलवे के उन दावों की पोल खोलते हुए नजर आए, जिनमें कहा गया था कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. इस दौरान ट्रेन में कई यात्री ताश खेलकर टाइम पास करते दिखाई दिए.
अहमदाबाद की महिला की तबीयत नासाज, डॉक्टरों ने दिया प्राथमिक उपचार
जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर एक महिला की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे ट्रेन के डिब्बे से निकाल कर बाहर ट्रैक पर सुलाया गया. डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. महिला के परिजनों का कहना है कि वह अहमदाबाद से आ रहे हैं, ट्रेन में एसी नहीं चल रहा ऐसे में उसकी तबीयत खराब हो गई.