ETV Bharat / city

Euler Value में 25 हजार डिजिट याद कर राहुल शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड

25000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल ने यह कीर्तिमान हासिल किया.

Jaipur news,  Rajasthan news,  Rahul Sharma created a world record,  World record in Euler Value,  गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड,  इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
Euler Value में 25 हजार डिजिट याद कर राहुल शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में आयलर वैल्यू में राहुल शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 25,000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया. राहुल शर्मा ने बताया कि उसने यह टेक्निक अपने गुरु सुरेश शर्मा से सीखी है. टेक्निक से याद रखना बहुत आसान होता है. इस टेक्निक से एक साधारण स्टूडेंट भी कठिन से कठिन सब्जेक्ट को आसानी से याद कर सकता है.

25000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

राहुल शर्मा ने कहा कि उसके टीचर ने भी पाई के बाद 17,000 डिजिट याद रखे और एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद मैंने भी सोचा कि 25,000 डिजिट याद करके एक रिकॉर्ड बनाऊंगा. मेमोरी टेक्निक्स यूज करके और इमेजिनेशन के जरिए वैल्यू याद की जा सकती हैं. यह टेक्निक हर किसी को सीखनी चाहिए क्योंकि इसका फायदा एग्जाम में भी होता है. और टेक्निक से पढ़ाई करने में बोरियत भी महसूस नहीं होती है.

पढ़ें: जुलाई अंत तक होगा राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार: रघुवीर सिंह मीणा

राहुल के गुरु सुरेश शर्मा ने बताया कि बच्चे दो दिन पढ़ाई करते हैं और फिर भूल जाते हैं. यही दिक्कत उन्होंने भी फेस की. इसके लिए चीजों को याद करने की टेक्निक निकाली, उससे बच्चों को जल्दी याद हो जाता है. सुरेश ने कहा कि यदि टेक्निक के माध्यम से कोई चीज याद की जाए तो वह एक लंबे समय तक याद रहती है.

गणित के शिक्षक नरेश ने रिकॉर्ड बनाने पर राहुल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी डिजिट को याद नहीं रखा जा सकता और उसे बिना देखे बोलना आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि लोग 25 डिजिट भी याद नहीं रख सकते जबकि राहुल ने याद रख कर एक रिकॉर्ड बनाया है, यह अपने आप में एक बड़ी बात है.

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में आयलर वैल्यू में राहुल शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 25,000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया. राहुल शर्मा ने बताया कि उसने यह टेक्निक अपने गुरु सुरेश शर्मा से सीखी है. टेक्निक से याद रखना बहुत आसान होता है. इस टेक्निक से एक साधारण स्टूडेंट भी कठिन से कठिन सब्जेक्ट को आसानी से याद कर सकता है.

25000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

राहुल शर्मा ने कहा कि उसके टीचर ने भी पाई के बाद 17,000 डिजिट याद रखे और एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद मैंने भी सोचा कि 25,000 डिजिट याद करके एक रिकॉर्ड बनाऊंगा. मेमोरी टेक्निक्स यूज करके और इमेजिनेशन के जरिए वैल्यू याद की जा सकती हैं. यह टेक्निक हर किसी को सीखनी चाहिए क्योंकि इसका फायदा एग्जाम में भी होता है. और टेक्निक से पढ़ाई करने में बोरियत भी महसूस नहीं होती है.

पढ़ें: जुलाई अंत तक होगा राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार: रघुवीर सिंह मीणा

राहुल के गुरु सुरेश शर्मा ने बताया कि बच्चे दो दिन पढ़ाई करते हैं और फिर भूल जाते हैं. यही दिक्कत उन्होंने भी फेस की. इसके लिए चीजों को याद करने की टेक्निक निकाली, उससे बच्चों को जल्दी याद हो जाता है. सुरेश ने कहा कि यदि टेक्निक के माध्यम से कोई चीज याद की जाए तो वह एक लंबे समय तक याद रहती है.

गणित के शिक्षक नरेश ने रिकॉर्ड बनाने पर राहुल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी डिजिट को याद नहीं रखा जा सकता और उसे बिना देखे बोलना आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि लोग 25 डिजिट भी याद नहीं रख सकते जबकि राहुल ने याद रख कर एक रिकॉर्ड बनाया है, यह अपने आप में एक बड़ी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.