जयपुर. राहुल गांधी को ईडी का नोटिस दिए जाने के बाद 12 जून से अब तक राजस्थान के कई बड़े नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. इनका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करते हुए नजर आ रहे हैं. जो हालात दिल्ली में बने हुए हैं उससे यह लग रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वर्तमान स्थिति की कमान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही हाथ है. सचिन पायलट को भले ही अग्रिम पंक्ति में बैठने और भाषण देने का मौका मिल रहा हो लेकिन उन्हें कोई खास अहमियत नहीं मिल रही है.
पांच दिन ईडी की पूछताछ के बाद बुधवार को पहली बार राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए पेशंस को लेकर जो कुछ कहा उससे लगता है जैसे उन्होंने सचिन पायलट को एक बार फिर लाइफ लाइन दे दी है. आज राहुल गांधी एआईसीसी में (Rahul gandhi addressing in aicc) विधायकों और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि आपने हमारे सवालों का बहुत ही पेशेंस के साथ जवाब दिया. इतना पेशेंस आपमें कहां से आया? इस पर मैंने कहा कि मैं आपको यह नहीं बता सकता, क्योंकि आपने थकान की बात पूछी तो मैंने बता दिया कि मैं विपश्यना करता हूं इसलिए नहीं थका, लेकिन पेशेंस कहां से आया यह मैं आपको नहीं बता सकता. इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में साल 2004 से काम कर रहा हूं. पेशेंस रखना नहीं आएगा तो क्या आएगा.
कांग्रेस का हर नेता इस बात को समझता है. राहुल गांधी ने डायस के पास ही बैठे सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि देखो सचिन पायलट बैठे हुए हैं, सब बैठे हैं और मैं भी बैठा हुआ हूं. इस पर मंच के सामने और मंच पर बैठे हुए सभी लोग हंसने लगे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां सिद्धारमैया बैठे हैं, रणदीप सुरजेवाला भी बैठे हैं सभी पेशेंस के साथ ही तो बैठे हैं. यह जो हमारी कांग्रेस पार्टी है हमें थकने नहीं देती बल्कि पेशेंस रखना सिखाती है और से हमें स्ट्रेंथ मिलती है ताकि हम हर लड़ाई लड़ सकें.
काले कृषि कानूनों की तरह वापस लेनी होगी अग्निपथ योजना
राहुल गांधी ने अग्नीपथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने पहले कहा था कि किसान विरोधी कानून सरकार को वापस लेने पड़ेंगे और अब युवाओं के खिलाफ इस अग्निपथ स्कीम को भी लेकर कह रहा हूं कि केंद्र की मोदी सरकार को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस देश की रीड़ की हड्डी को ही तोड़ दिया है. जो युवा आर्मी में भर्ती होने के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगाते हैं, अब यह देश उन्हें रोजगार नहीं दे पाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अपनी देशभक्ति दिखाने का जो बेहतर रास्ता था उसे ही इन लोगों ने बंद कर दिया है.
पढ़ें. Rajasthan Congress: गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक दिल्ली तलब, जानिए वजह...
वन रैंक, वन पेंशन की ये लोग बात करते थे वह अब 'नो रेंक नो पेंशन' कर दी गई है. राहुल गांधी ने कहा कि अब आप सुबह-सुबह दौड़ो, आर्मी में भर्ती हो जाओ और फिर घर लौट जाओ लेकिन मैं गारंटी से कह रहा हूं कि आर्मी के बाद जब आप घर जाओगे तो आपको कोई रोजगार नहीं मिल सकेगा. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि युवाओं के भविष्य की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है.
मैंने पहले कहा था कि पीएम मोदी को किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे और वह वापस लेने पड़े, अब कांग्रेस पार्टी कह रही है कि नरेंद्र मोदी को अग्निपथ स्कीम को भी वापस लेना पड़ेगा. इस लड़ाई में हिंदुस्तान के हर युवा का साथ हमें मिलेगा क्योंकि भारत का नौजवान जानता है कि सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने से होती है उसे कमजोर करने से नहीं.