ETV Bharat / city

राजस्थान में राहुल गांधी और विधानसभा में भी उन्हीं की चर्चा...कुछ ऐसा रहा सदन का हाल

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर थे, लेकिन जयपुर में राजस्थान विधानसभा के भीतर भी राहुल गांधी की चर्चा आम रही. हालांकि, शुक्रवार के दिन सदन में किसी भी तरह का बड़ा हंगामा नहीं हुआ, लेकिन भाजपा के विधायकों ने अपनी वेशभूषा और पोस्टर्स के जरिए राहुल गांधी को किसानों से विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया संपूर्ण कर्जमाफी का वादा जरूर याद दिलाया. वहीं, राहुल गांधी के कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कुछ कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए.

rahul gandhi and his discussion in rajasthan assembly
राजस्थान में राहुल गांधी और विधानसभा में भी उन्हीं की चर्चा
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:11 PM IST

जयपुर. विधानसभा में जब सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से सुबह 11 बजे शुरू हुई, तब भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा अनोखी जैकेट पहनकर पहुंचे. जिस पर एक से लेकर दस तक की गिनती लिखी हुई थी और लिखा था, 'किसान कर्जमाफी का वादा'. प्रश्नकाल निकला, लेकिन शून्यकाल में भाजपा विधायकों ने अपने हाथ में एक से लेकर दस तक की गिनती लिखे अंक और किसान कर्जमाफी का वादा लिखे पोस्टर लहराए और राजस्थान में आए राहुल गांधी को किसानों से 10 दिन में संपूर्ण कर्जमाफी का किया गया वादा याद दिलाया.

दागी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग...

हालांकि, भाजपा विधायकों ने यह तमाम घटना प्रतीकात्मक रूप से की ताकि राहुल गांधी को सदन के भीतर से भी उनका वादा याद दिलाया जा सके. इसके बाद जब राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बहस चल रही थी, तब भाजपा विधायकों ने सदन में कम संख्या में मौजूद कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों का मामला भी उठाया. खास तौर पर प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठड़ ने इस मसले को उठाया तो मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ उनकी तीखी तकरार भी हुई.

पढ़ें : कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथ में चला जाएगा: राहुल गांधी

इससे पहले प्रश्नकाल में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी प्रदेश में नए कॉलेज खोलने से जुड़े सवाल के जवाब में खुद ही हंसते नजर आए. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों से जुड़ा सवाल पूछा, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि 15 आबकारी कार्मिकों और तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद एक फिल्म के जरिए भी जहरीली शराब से जुड़ा कारोबार का मामला राजेंद्र राठौड़ और संदीप शर्मा ने उठाया. वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने एसीबी के शिकंजे में ऐसे दागी अफसरों पर राज्य सरकार द्वारा अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी जाने का मामला उठाते हुए सरकार को घेरा.

bjp mla ramlal sharma
रामलाल शर्मा की अनोखी जैकेट...

भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों को मिलने वाला अनुदान नहीं मिलने का मसला उठाया और यह भी कहा कि अब तक प्रदेश में छटे वित्त आयोग का गठन भी नहीं हुआ. वहीं, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तारीख महावीर जयंती उसी दिन होने के चलते आगे बढ़ाने की मांग की. इसके बाद शुरू हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने जहां राजस्थान की सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवकों को प्राथमिकता देने के लिए कानून बनाने की वकालत की तो वहीं किसानों को निशुल्क बिजली दिए जाने की मांग भी रखी. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू की झलक गए.

विधायक बलजीत यादव की मांग...

वहीं, भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग भी की. गर्ग ने कहा कि इस मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को 100 से अधिक विधायकों ने पत्र भी लिखा है. हालांकि, गर्ग ने माना कि यह काम केंद्र सरकार का है, लेकिन राजस्थान सरकार भी इस दिशा में प्रयास करे. इसी तरह बजट अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया तो वहीं भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार की खामियों को मिलाने का काम किया.

जयपुर. विधानसभा में जब सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से सुबह 11 बजे शुरू हुई, तब भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा अनोखी जैकेट पहनकर पहुंचे. जिस पर एक से लेकर दस तक की गिनती लिखी हुई थी और लिखा था, 'किसान कर्जमाफी का वादा'. प्रश्नकाल निकला, लेकिन शून्यकाल में भाजपा विधायकों ने अपने हाथ में एक से लेकर दस तक की गिनती लिखे अंक और किसान कर्जमाफी का वादा लिखे पोस्टर लहराए और राजस्थान में आए राहुल गांधी को किसानों से 10 दिन में संपूर्ण कर्जमाफी का किया गया वादा याद दिलाया.

दागी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग...

हालांकि, भाजपा विधायकों ने यह तमाम घटना प्रतीकात्मक रूप से की ताकि राहुल गांधी को सदन के भीतर से भी उनका वादा याद दिलाया जा सके. इसके बाद जब राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बहस चल रही थी, तब भाजपा विधायकों ने सदन में कम संख्या में मौजूद कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों का मामला भी उठाया. खास तौर पर प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठड़ ने इस मसले को उठाया तो मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ उनकी तीखी तकरार भी हुई.

पढ़ें : कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथ में चला जाएगा: राहुल गांधी

इससे पहले प्रश्नकाल में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी प्रदेश में नए कॉलेज खोलने से जुड़े सवाल के जवाब में खुद ही हंसते नजर आए. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों से जुड़ा सवाल पूछा, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि 15 आबकारी कार्मिकों और तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद एक फिल्म के जरिए भी जहरीली शराब से जुड़ा कारोबार का मामला राजेंद्र राठौड़ और संदीप शर्मा ने उठाया. वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने एसीबी के शिकंजे में ऐसे दागी अफसरों पर राज्य सरकार द्वारा अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी जाने का मामला उठाते हुए सरकार को घेरा.

bjp mla ramlal sharma
रामलाल शर्मा की अनोखी जैकेट...

भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों को मिलने वाला अनुदान नहीं मिलने का मसला उठाया और यह भी कहा कि अब तक प्रदेश में छटे वित्त आयोग का गठन भी नहीं हुआ. वहीं, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तारीख महावीर जयंती उसी दिन होने के चलते आगे बढ़ाने की मांग की. इसके बाद शुरू हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने जहां राजस्थान की सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवकों को प्राथमिकता देने के लिए कानून बनाने की वकालत की तो वहीं किसानों को निशुल्क बिजली दिए जाने की मांग भी रखी. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू की झलक गए.

विधायक बलजीत यादव की मांग...

वहीं, भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग भी की. गर्ग ने कहा कि इस मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को 100 से अधिक विधायकों ने पत्र भी लिखा है. हालांकि, गर्ग ने माना कि यह काम केंद्र सरकार का है, लेकिन राजस्थान सरकार भी इस दिशा में प्रयास करे. इसी तरह बजट अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया तो वहीं भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार की खामियों को मिलाने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.