जयपुर. राजस्थान में सियासी भूचाल अपने चरम पर हैं. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सबसे ज्यादा अगर किसी पर बात बिगड़ी है तो वह राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग यह तय कर लिया था कि, अब प्रदेश अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट की जगह कोई और नेता चुना जाए.
ऐसे में राजस्थान में कई दिनों से नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा चल रही थी. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सबसे बड़ा नाम पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा का सामने आ रहा है. जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अब सचिन पायलट पूरी तरीके से बागी तेवर अपना चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि रघुवीर मीणा ही राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे.
पढ़ें: 30 नहीं 3 विधायक हैं पायलट के साथ: राजेंद्र गुढ़ा
हालांकि अब इस पर अंतिम चर्चा होनी बाकी है, लेकिन रघुवीर मीणा जिस तरीके से लगातार कई दिनों से जयपुर में कैंप कर रहे हैं, और रविवार को भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे. उससे लगता है कि यह जिम्मेदारी अब रघुवीर मीणा को ही सौंपी जाएगी. इस दौरान ईटीवी भारत ने रघुवीर मीणा से इस बारे में बात भी की, लेकिन वे इसे आलाकमान पर डालते रहे. लेकिन जिस तरीके से वह सचिन पायलट के प्रति आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे, उससे लगता है कि उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है.