जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में 4 सितंबर को लेकर होने वाली रैली को लेकर तैयारियों के लिए राजधानी में बैठक की गई. इसमें गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए सबको एकजुट होकर लग जाना चाहिए, अगर एक-दूसरे को निपटाने में लगे, तो सब चुनाव (Raghu Sharma warns Congress leaders) हारेंगे. उन्होंने पद प्राप्त कांग्रेस नेताओं को भी इस दौरान चेताया.
बैठक में रघु शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिन नेताओं को पद मिले हैं, वे पद पर बैठकर यह न समझें कि वे अब सर्वेसर्वा हो गए हैं. रघु शर्मा ने कहा कि सबको एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए, अगर एक दूसरे को निपटाने में लगे तो बचेगा कोई नहीं, सब चुनाव हारेंगे. रघु शर्मा ने 4 सितंबर दिल्ली में होने वाले रैली में राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात भी (Raghu Sharma urges party leaders to work together) कही.
पढ़ें: कांग्रेस की बैठक में 50 MLA भी नहीं, रैली में 50 हजार कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्य
पायलट के सामने किया सियासी उठापटक का जिक्र: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर राजस्थान में साल 2019 में हुई उठापटक की बात करते रहते हैं. लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने पास में बैठे सचिन पायलट के सामने ही यह बात कह दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान उनकी सरकार गिराना चाहते थे, लेकिन हमारे विधायक एकजुट रहे और बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीयों ने हमारी सरकार बचाई.
पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में बदलावों की हलचल के बीच सवाल, माकन और वेणुगोपाल का दौरा अचानक क्यों हुआ निरस्त
ईडी और इनकम टैक्स का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय ईडी और इनकम टैक्स में हमारे नेताओं को कैसे परेशान किया, यह सब जानते हैं. इस दौरान उन्होंने सामने बैठे पर्यटन निगम के चेयरमैन का नाम लेते हुए कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ के यहां तो इनकम टैक्स के छापे ही पड़ गए. इसके आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि धर्मेंद्र राठौड़ कहां हैं, तो राठौड़ खड़े हो गए. गहलोत ने विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि जो विधायक चुनाव जीतना चाहते हैं, वे सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं.
पढ़ें: CM Gehlot Statement राहुल गांधी अध्यक्ष न बने तो कांग्रेस समर्थक घर बैठ जाएंगे
हरीश मीणा बोले-कहां से जाएगी रैली में भीड़: बैठक में पहुंचे नेताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ दिल्ली ले जाने की बात कही गई. इस पर मंच के सामने बैठे विधायक हरीश मीणा ने कह दिया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को संगठन पर भी ध्यान देना चाहिए. डेढ़ साल से संगठन बना नहीं है. जिला अध्यक्ष हैं नहीं, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं हैं, विधायक कैसे भीड़ लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में संगठन को जल्द से जल्द गठित करना चाहिए.