जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के आरए पोदार प्रबंध संस्थान में एमबीए पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 के प्रवेश के लिए आज यानी रविवार को पीआईएम-मैट 2022 की परीक्षा आयोजित होगी. ये परीक्षा राजस्थान कॉलेज में होगी. इंटरनेट बंद होने के कारण जो अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट नहीं कर पा रहे हैं, वह सुबह 9 बजे आरए पोदार प्रबंध संस्थान कार्यालय में (Entrance examination in RA Podar institute of Management ) जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
इंटरनेट बंदी के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय की एक बड़ी परीक्षा आज आयोजित होगी. राजस्थान विश्वविद्यालय के आरए पोदार प्रबंध संस्थान में एमबीए पाठ्यक्रम (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली पीआईएम-मैट 2022 की प्रवेश परीक्षा राजस्थान कॉलेज के परीक्षा केन्द्र पर होगी. बीते 4 दिनों से इंटरनेट सेवाए बंद हैं, ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड या प्रिंट नहीं कर पाए हैं, वो सुबह 9 बजे से जेएलएन मार्ग स्थित आरए पोदार प्रबंध संस्थान के कार्यालय जाकर अपना प्रवेश पत्र (Entrance examination in RA Podar institute of Management) प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का रखा गया है. अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड और मूल फोटो आईडी के साथ परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा.