जयपुर. राजधानी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन को लेकर रविवार को तीसरे राउंड की मॉपअप काउंसलिंग हुई. जिसे लेकर स्टूडेंट और अभिभावकों ने आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि तीसरे राउंड में मॉपअप के जरिए एमबीबीएस की सीटें भरी जा रही हैं, लेकिन इस काउंसलिंग में धांधली की जा रही है.
दरअसल, दो राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद भी एस एम एस मेडिकल कॉलेज समेत छह मेडिकल कॉलेजों में लगभग 75 सीटें अभी भी खाली रह गई हैं, जो चौंकाने वाली बात है. बता दें, आमतौर पर पहले या दूसरे राउंड में ही इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें भर जाया करती थी. ऐसे में अभिभावकों ने कई आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि एक तरफ जहां सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें खाली हैं बावजूद इसके उनके बच्चों को सीट अलॉट नहीं की जा रही है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग की जानकारी उन्हें 1 दिन पहले रात को दी गई. ऐसे में प्रदेश के दूरदराज के इलाकों से आने वाले स्टूडेंट इस काउंसलिंग से वंचित रह गए हैं.
यह भी पढ़ें : झालावाड़: एमपी से बारिश का पानी आने से कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोलकर निकाला 58 हजार क्यूसेक पानी
इन कॉलेजों में सीटें खाली
एसएमएस मेडिकल कॉलेज 20 सीटें खाली
जोधपुर मेडिकल कॉलेज 20 सीटें खाली
बीकानेर मेडिकल कॉलेज 19 सीटें खाली
उदयपुर मेडिकल कॉलेज 5 सीटें खाली
अजमेर मेडिकल कॉलेज 6 सीटें खाली
भरतपुर मेडिकल कॉलेज 15 सीटें खाली
यह भी पढ़ें : वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन
काउंसलिंग में हो रही धांधली के बाद रविवार को अभिभावकों ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मेडिकल कॉलेज में तैनात करना पड़ा. वहीं मामले को लेकर काउंसलिंग के चेयरमैन डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि जो गाइडलाइन सरकार और कोर्ट की ओर से जारी की गई है उसके अनुसार ही काउंसलिंग की जा रही है.इसमें किसी तरह की कोई धांधली नहीं हो रही है.