ETV Bharat / city

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बेवजह घूमने वाले 19 लोगों को जयपुर पुलिस ने भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - कोरोना की नई गाइडलाइन

जयपुर में मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचाने का काम शुरू किया है और कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक उन्हें सेंटर पर ही रहना पड़ेगा.

राजस्थान न्यूज , Jaipur Corona Case
बेवजह घूमने वाले 19 लोगों को जयपुर पुलिस ने भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत बेवजह घूमने वालों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है और कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक उन्हें सेंटर पर ही रहना पड़ेगा.

आज जयपुर पुलिस ने डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में शहर में बिना काम बाहर घूम रहे लोगों को पकड़ कर बस में बैठाकर बगराना स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज अनावश्यक रूप से घूम रहे 19 लोगों को पकड़कर बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. पकड़े गए सभी लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही छोड़ा जाएगा.

बता दें कि जयपुर शहर में करीब 158 जगह पर नाकेबंदी की जा रही है. सभी नाकों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. जरूरी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही जाने की छूट दी जा रही है. बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है. बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क वालों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना किया जा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

चाकसू में प्रशासन ने दुकानों को किया सील

चाकसू में जनअनुशासन पखवाड़े का तीसरा चरण यानी रेड अलर्ट मिनी लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती दिखाई जा रही है. बावजूद इसके भी लोग नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने अपनी टीम के साथ मुख्य बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान 11 दुकानें निर्धारित समय बाद भी खुली मिली, जिन्हें प्रशासन ने कोविड-19 सरकारी नियमों के उल्लंघन का आधार मानकर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानों को सील कर दिया.

बेवजह घूमने वाले लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा शुरू किया गया है. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने आज बेवजह घूमने वाले तेतर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत बेवजह घूमने वालों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है और कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक उन्हें सेंटर पर ही रहना पड़ेगा.

आज जयपुर पुलिस ने डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में शहर में बिना काम बाहर घूम रहे लोगों को पकड़ कर बस में बैठाकर बगराना स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज अनावश्यक रूप से घूम रहे 19 लोगों को पकड़कर बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. पकड़े गए सभी लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही छोड़ा जाएगा.

बता दें कि जयपुर शहर में करीब 158 जगह पर नाकेबंदी की जा रही है. सभी नाकों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. जरूरी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही जाने की छूट दी जा रही है. बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है. बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क वालों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना किया जा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

चाकसू में प्रशासन ने दुकानों को किया सील

चाकसू में जनअनुशासन पखवाड़े का तीसरा चरण यानी रेड अलर्ट मिनी लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती दिखाई जा रही है. बावजूद इसके भी लोग नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने अपनी टीम के साथ मुख्य बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान 11 दुकानें निर्धारित समय बाद भी खुली मिली, जिन्हें प्रशासन ने कोविड-19 सरकारी नियमों के उल्लंघन का आधार मानकर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानों को सील कर दिया.

बेवजह घूमने वाले लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा शुरू किया गया है. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने आज बेवजह घूमने वाले तेतर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.