ETV Bharat / city

QR Codes for service payment : अब हेरिटेज नगर निगम में क्यूआर कोड के ​जरिए भी चुका सकते हैं विभिन्न सेवाओं के शुल्क - QR codes for citizen feedback in Jaipur

अब शहर के लोगों को नगर निगम में विभिन्न सेवाओं का शुल्क चुकाने में आसानी होगी. हेरिटेज नगर निगम ने हर सर्विस सेंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए (QR codes on payment counters of Heritage Nagar Nigam) हैं. अब लोग इसके माध्यम से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और समय की बचत होगी. साथ ही इसी तरह का एक क्यूआर कोड स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक देने के लिए भी जनरेट किया गया है.

QR Codes for service payment
हेरिटेज नगर निगम में क्यूआर कोड
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:18 PM IST

जयपुर. अब पट्टा लेने, मोबाइल टावर एनओसी, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र सहित किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जमा कराने में आवेदक को परेशानी नहीं आएगी. हेरिटेज नगर निगम में आमजन को भुगतान करने में सहूलियत देने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई (QR Codes for payment in Heritage Nagar Nigam) है. साथ ही इसी तरह का एक क्यूआर कोड स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक देने के लिए भी जनरेट किया गया है.

राजधानी के हेरिटेज नगर निगम में अब आमजन की सुविधा के लिए क्विक रिस्पांस कोड लगाए गए हैं. अपने नाम के अनुसार ही इसका काम भी है. अमूमन विभिन्न तरह के लाइसेंस शुल्क और प्रमाण पत्र को लेकर शहरवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन संबंधित शुल्क की जानकारी नहीं होने, जेब में पर्याप्त धनराशि नहीं होने और स्पेयर मनी नहीं होने के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ता है. यही नहीं कैश ट्रांजैक्शन के दौरान विंडो पर समय भी ज्यादा लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पट्टा, मोबाइल टावर एनओसी और किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जिसका पेमेंट 10,000 से कम हो, ऐसे सभी पेमेंट क्यूआर कोड से किए जा सकेंगे.

पढ़ें: अब वाहन चालक घर बैठे भर सकेंगे चालान, जयपुर ट्रैफिक पुलिस भेजेगी QR Code

हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि आम जनता विभिन्न सर्विसेज के लिए निगम कार्यालय पहुंचती है. इस प्रोसेस में ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल प्रोसेस अपनाते हुए हर सर्विस सेंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. जिन्हें स्कैन कर आमजन पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक देने के लिए भी शहर में क्यूआर कोड लगाए गए (QR codes for citizen feedback in Jaipur) हैं. शहरवासी इसे स्कैन कर अपना फीडबैक देते हुए शहर की बेहतर रैंक बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. उधर, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर भी क्यूआर कोड लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसके तहत हर घर के बाहर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. हूपर संचालक जिस घर से कचरा कलेक्ट करेगा, उसके क्यूआर कोड को स्कैन करेगा. ताकि निगम में रिकॉर्ड दर्ज हो सके. बताया जा रहा है कि जल्द इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ कचरा कलेक्शन को लेकर शहरवासियों से निर्धारित दर पर शुल्क भी वसूल किया जाएगा.

जयपुर. अब पट्टा लेने, मोबाइल टावर एनओसी, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र सहित किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जमा कराने में आवेदक को परेशानी नहीं आएगी. हेरिटेज नगर निगम में आमजन को भुगतान करने में सहूलियत देने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई (QR Codes for payment in Heritage Nagar Nigam) है. साथ ही इसी तरह का एक क्यूआर कोड स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक देने के लिए भी जनरेट किया गया है.

राजधानी के हेरिटेज नगर निगम में अब आमजन की सुविधा के लिए क्विक रिस्पांस कोड लगाए गए हैं. अपने नाम के अनुसार ही इसका काम भी है. अमूमन विभिन्न तरह के लाइसेंस शुल्क और प्रमाण पत्र को लेकर शहरवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन संबंधित शुल्क की जानकारी नहीं होने, जेब में पर्याप्त धनराशि नहीं होने और स्पेयर मनी नहीं होने के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ता है. यही नहीं कैश ट्रांजैक्शन के दौरान विंडो पर समय भी ज्यादा लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पट्टा, मोबाइल टावर एनओसी और किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जिसका पेमेंट 10,000 से कम हो, ऐसे सभी पेमेंट क्यूआर कोड से किए जा सकेंगे.

पढ़ें: अब वाहन चालक घर बैठे भर सकेंगे चालान, जयपुर ट्रैफिक पुलिस भेजेगी QR Code

हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि आम जनता विभिन्न सर्विसेज के लिए निगम कार्यालय पहुंचती है. इस प्रोसेस में ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल प्रोसेस अपनाते हुए हर सर्विस सेंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. जिन्हें स्कैन कर आमजन पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक देने के लिए भी शहर में क्यूआर कोड लगाए गए (QR codes for citizen feedback in Jaipur) हैं. शहरवासी इसे स्कैन कर अपना फीडबैक देते हुए शहर की बेहतर रैंक बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. उधर, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर भी क्यूआर कोड लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसके तहत हर घर के बाहर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. हूपर संचालक जिस घर से कचरा कलेक्ट करेगा, उसके क्यूआर कोड को स्कैन करेगा. ताकि निगम में रिकॉर्ड दर्ज हो सके. बताया जा रहा है कि जल्द इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ कचरा कलेक्शन को लेकर शहरवासियों से निर्धारित दर पर शुल्क भी वसूल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.